लालकुआं में हाईवा की टक्कर से दंपती की मौत के मामले में परिजनों ने दी कोतवाली में तहरीर

लालकुआं में हाईवा की टक्कर से दंपती की मौत के मामले में परिजनों ने दी कोतवाली में तहरीर
चालक व वाहन पहले से है पुलिस हिरासत में।परिजनों की तहरीर के आधार पर अब होगी मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई।
लालकुआं से गौरव गुप्ता की रिपोर्ट: सेचुरी पेपर मिल के वीआईपी गेट के पास शनिवार दोपहर हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही हाईवा की टक्कर से हुआ। पुलिस ने तहरीर से पूर्व ही तत्परता दिखाते हुए दुर्घटना में शामिल वाहन और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया था। अब पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, 17 जनवरी 2026 को संजय नगर बजरी कंपनी, लालकुआं निवासी राम विक्रम शर्मा (56) और उनकी पत्नी मालती देवी शर्मा (53) स्कूटी संख्या UP78 HA-2237 से रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे। दोपहर करीब 12:30 बजे, जैसे ही वे सेंचुरी पेपर मिल के वीआईपी गेट के पास पहुंचे, पीछे से आ रही टाटा कंपनी की हाईवा ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवा तेज गति में थी।
मृतकों के पुत्र पवन कुमार शर्मा (32) ने कोतवाली लालकुआं में तहरीर सौंपकर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त होते ही नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।



