लालकुआँ में पांच दिवसीय उत्तरायणी मेले का रंगारंग समापन

लालकुआं में उत्तरायणी मेले का समापन।
रिपोर्टर- गौरव गुप्ता
लालकुआँ के राजकीय इंटर कॉलेज में चल रहे पांच दिवसीय उत्तरायणी मेले का रंगारंग समापन हो गया है। आयोजकों ने पुरस्कार वितरण के साथ अलगे साल मिलने का वादा किया। मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नैनीताल ऊधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने कहा कि संस्कृति के संवर्द्धन में बीते 19 सालों से चल रहा यहाँ उत्तरायणी मेला मील का पत्थर साबित हो रहा है।
उन्होंने लोगों से अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए आने आने की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तरायणी मेले की पहचान पूरे विश्व में है।अब देश के कोने-कोने में यह मेला आयोजित होने लगा है। लखनऊ, दिल्ली, बरेली, खटीमा आदि क्षेत्र में यह मेले का आयोजन हो रहा है। विदेश में रह रहे उत्तरखंडी भी उत्तरायणी मेले का इंतजार करते है। आज सोशल मीडिया व अन्य मीडिया के माध्यम से वह इस मेले को देख रहे हैं।
इधर मेला समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि बीते 19 सालों से मेले का आयोजन होता आ रहा है।उन्होंने कहा कि लालकुआँ मेला धार्मिक व कुमाऊँ की पंरपरिक एवं संस्कृति से जुड़ा मेला है।उन्होंने कहा कि अगले बर्ष मेले को और भव्य रूप दिया जायेगा। उन्होंने मेले को सफल बनाने के लिए क्षेत्रवासियों को दिल से धन्यवाद दिया। वही मेले में मेहंदी, कुमाऊ परिधान प्रतियोगिता, वॉलीबाल, कबड्डी, रस्सी दौड़ ,कुर्सी दोड़ के साथ साथ अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। मेले में सहयोग देने वाली संस्थाओं के अलावा बेहतर कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया।



