उत्तराखंड

परंपरागत तरीके से निकली भव्य शोभायात्रा, श्री गोलू भगवान का डाला रहा आकर्षण का केन्द्र

परंपरागत तरीके से निकली भव्य शोभायात्रा, श्री गोलू भगवान का डाला रहा आकर्षण का केन्द्र,आज शाम पहुंचेगी उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध गायिका माया उपाध्याय ,मेला समिति ने कि लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील।

रिपोर्टर गौरव गुप्ता। लालकुआँ

लालकुआं में उत्तरायणी मेला समिति के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव के चौथे दिन आज नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई वही स्थानीय लोगों ने झांकियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।इधर शोभायात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने पारंपरिक कुमाऊँनी परिधानों में शिरकत की। वही यात्रा में शामिल न्याय के देवता श्री गोलू भगवान का डोला आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके अलावा 50 फीट ऊंची क्रेन में बनाया गया राधा-कृष्ण का झूला भी लोगों का आकर्षण का केंद्र बना रहा।

उत्तराखंड की संस्कृती का बोध कराती झांकीयों में प्रदर्शन कर रहे स्थानीय एंव बाहर से आये कलाकारों के समूह ने अपनी रंगत बिखेर कर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।इसके आलावा लोकनृत्य, ढोल-दमाऊ और झोड़ा चांचरी भी शोभायात्रा की पहचान बने। वही शोभायात्रा में पहुंचे लोग नगर के प्रसिद्ध भारत बैंड की धुन पर थिरकते नजर आए। वही आज देर शाम उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध गायिका माया उपाध्याय पहुचेंगी जिसको लेकर लोगों में भारी उत्साह है।

बताते चले कि लालकुआं उत्तरायणी मेला समिति के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव के आज चौथे दिन पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित महिलाओं के साथ ही छोलियां नृत्य, राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती के अलावा पहाड़ की संस्कृति को प्रदर्शित करती झांकियां निकाली गई जो पूरे नगर में घूमने के बाद झांकियों का मेला मैदान पर समापन किया गया। जिसके बाद बाहर से आये कालाकरों ने मंच पर सुंदर प्रस्तुति पेश की।

इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने सभी क्षेत्रवासियों को मंकर सक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि इस बार मेले का आयोजन पांच दिन का है। उन्होंने कहा कि मेले के आज चौथे दिन नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें न्याय के देवता गोलू भगवान की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही इसके अलावा भिन्न देवी देवताओं के साथ उत्तराखण्ड की झाकियां दिखाई गई साथ ही उन्होंने कहा आज देर शाम उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध के गायिका माया उपाध्याय आयेगी उन्होंनें क्षेत्र वासियों से मेले आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले बर्ष मेले का ओर भव्य बनाने के प्रयास किए जायेगें।

इधर पूर्व चैयरमेन एवं मेला संरक्षक पवन चौहान ने भी लोगो उत्तरायणी महोत्सव और मंकर सक्रांति की बधाई देते हुए लोगों से मेले अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button