पूर्व सैनिक दीपू मेहरा ने जन्मदिन पर खोला ‘सेवा समर्पण केंद्र’, जनसेवा को समर्पित कार्यालय का भव्य उद्घाटन

पूर्व सैनिक दीपू मेहरा ने जन्मदिन पर खोला ‘सेवा समर्पण केंद्र’, जनसेवा को समर्पित कार्यालय का भव्य उद्घाटन।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं। पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण के लिए लंबे समय से सक्रिय समाजसेवी एवं पूर्व फौजी दीपू मेहरा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आशीर्वाद कांप्लैक्स में अपने निजी कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व गणमान्य लोगों की मौजूदगी ने आयोजन को भव्यता प्रदान की।
उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, लालकुआं नगर पंचायत के चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह लोटनी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री देवेंद्र बिष्ट (देबू), जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कमलेश चंदोला, प्रतिष्ठित व्यवसाई कौस्तुभ चंदोला, होटल अमरदीप के जीएम केदार मेहरा, पूर्व सैनिक भाजपा नेता नरेंद्र बिष्ट, कमल परवाल, राजू कबड़वाल, राकेश कबदियाल, प्रवीण शर्मा रिंपी बिष्ट सहित लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग व पार्षद गण मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया और जन्मदिन पर दीपू मेहरा को शुभकामनाएं देते हुए उनके सामाजिक कार्यों की सराहना की।
वक्ताओं ने कहा कि पूर्व सैनिक दीपू मेहरा लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं और निरंतर पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य करते आ रहे हैं। नए कार्यालय के खुलने से जरूरतमंद लोगों को एक मजबूत सहारा, मार्गदर्शन और सुनवाई का सशक्त मंच मिलेगा।
अपनी ओर से आभार व्यक्त करते हुए दीपू मेहरा ने कहा—
“यह कार्यालय सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों और आम जनता की सेवा का केंद्र है। जनसहयोग और आशीर्वाद से मैं समाजहित के कार्य और अधिक तत्परता से करता रहूंगा।”
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों का सम्मान भी किया गया। अंत में जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर सभी ने दीपू मेहरा के दीर्घायु और सफल सामाजिक जीवन की कामना की।





