सड़क पर पुलिस का पहरा, चलाया बिशेष चेकिंग अभियान

सड़क पर पुलिस का पहरा” चलाया बिशेष चेकिंग अभियान”हुड़दंग और कानून का उल्लघंन करने वालों को चेतावनी।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता, लालकुआँ
लालकुआँ नववर्ष के अवसर पर कोतवाली क्षेत्र में लालकुआँ पुलिस ने आमजन की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी. सी. के निर्देश पर संचालित किया गया।अभियान के दौरान पहाड़ की ओर जाने वाले वाहनों को विशेष स्टिकर लगाकर सुरक्षित रूप से रवाना किया गया, जिससे यातायात पर निगरानी रखी जा सके।
बताते चले कि देर रात लालकुआँ कोतवाल बृजमोहन राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्रों तथा पुलिस चेकपोस्टों पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की सघन जांच की।
जांच के दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई। वहीं पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, शराब पीकर वाहन न चलाने और आवश्यक दस्तावेज साथ रखने के लिए जागरूक भी किया।
इधर प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन राणा ने बताया कि नववर्ष पर पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने के कारण सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है, किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।अभियान के दौरान पुलिस ने लोगों को शांति, कानून-व्यवस्था और सुरक्षित वातावरण का भरोसा दिलाया।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि जनहित में ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और आमजन स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सके।





