आज शाम तक ई-केवाईसी अनिवार्य, नहीं तो रुक सकता है राशन — लालकुआँ पूर्ति विभाग

रिपोर्टर-गौरव गुप्ता।
लालकुआँ के पूर्ति निरीक्षक मोहित कठयेत ने क्षेत्र के सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बेहद जरूरी सूचना जारी करते हुए अपील की है कि वे अपने कार्डों की ई-केवाईसी आज 31 दिसंबर की शाम तक हर हाल में अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें।
सरकार के कड़े निर्देशों के तहत खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा चलाई जा रही इस प्रक्रिया के लिए आज आखिरी मौका है, और उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है।कि यदि निर्धारित समय तक केवाईसी नहीं कराई गई, तो भविष्य में राशन प्राप्त करने में गंभीर अड़चनें आ सकती हैं, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं कार्ड धारक की होगी।
पूर्ति निरीक्षक ने यह भी साफ किया है कि कार्डों की केवाईसी संबंधित राशन डीलरों के पास ही की जा रही है और यदि कोई डीलर इस कार्य में आनाकानी करता है या सहयोग नहीं करता, तो उसकी शिकायत तुरंत विभागीय कार्यालय में दर्ज कराई जा सकती है।
इसी क्रम में आज अंतिम तिथि होने के चलते लालकुआँ क्षेत्र की सभी सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों पर सुबह से ही भारी गहमागहमी देखी जा रही है, जहाँ मोहित कठयेत के नेतृत्व में विभाग की टीम सक्रिय है और बड़ी संख्या में लोग अपने बच्चों व परिजनों के साथ बायोमेट्रिक अपडेट और केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने पहुँच रहे हैं ताकि उनकी सरकारी खाद्यान्न सुविधा निर्बाध रूप से जारी रह सके।
5 साल से नीचे बच्चों तथा 80 साल से ऊपर बुजुर्ग जो सस्ते गल्ले की दुकान में नहीं आ सकते उनका शासन द्वारा छूट दी गई है।



