249 साल बाद पोखरी में चंडिका देवी की वर्ष 2026 में होगी बन्याथ यात्रा

249 साल बाद पोखरी में चंडिका देवी की वर्ष 2026 में होगी बन्याथ यात्रा 5 जनवरी को मठाधीश ब्रह्मगुरू ज्योतिषाचार्य कुंवर दीपक सिंह नये फर्स को लेकर पोखरी पहुंचेंगे
हरीश चन्द्र ऊखीमठ
खबर है विकास खण्ड के अंतर्गत बारूली पट्टी पखोरी से आपको कि 249 साल बाद पोखरी विकास खण्ड के अंतर्गत बारूली पट्टी सहित 84 गांवों की अधिष्ठात्री देवी राजराजेश्वरी मां चंडिका देवी चमेठी पखोरी की 2026 में चंडिका देवी की बन्याथ यात्रा होने जा रही है
वहीं 5 जनवरी 2026 को केदार खंड क्षेत्राधिपति बाबा अष्टभैरवनाथ मंदिर के मठाधीश एंव प्रसिद्ध चंडिका ब्रह्मगुरु ज्योतिषाचार्य कुंवर दीपक सिंह द्वारा नये फर्श को लेकर पोखरी चंडिका मंदिर पहुंचेंगे जिसके बाद 6 जनवरी से सिनाऊ गांव के लिए प्रस्थान किया जाएगा
आपको बता दें कि केदार खंड क्षेत्राधिपति बाबा अष्टभैरवनाथ मंदिर के मठाधीश एंव प्रसिद्ध चंडिका ब्रह्मगुरु ज्योतिषाचार्य कुंवर दीपक सिंह ने बताया कि उनके द्वारा चमेठी चंडिका पखोरी में 7 जनवरी 2026 से 09 जनवरी 2026 तक सिनाऊ गांव में खाली पंडितों द्वारा नवीन फर्स प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया जाएगा
वहीं 10 जनवरी 2026 को मां चण्डिका मन्दिर चमेठी में महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा आपको जानकारी देते हुए बता दें कि 144 साल बाद फर्स बहार आये थे वहीं गुरु कुंवर दीपक सिंह ने सभी भक्तजनों का महायज्ञ में हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया है
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया है आपको बता दें कि केदार खंड क्षेत्राधिपति बाबा अष्टभैरवनाथ मंदिर के मठाधीश एंव प्रसिद्ध चंडिका ब्रह्मगुरु ज्योतिषाचार्य कुंवर दीपक सिंह द्वारा विगत कई वर्षों से ऊखीमठ में भी बाबा अष्टभैरवनाथ व मां चण्डिका की पूजा अर्चना की जा रही है वहीं उनके पास अभी तक लाखों भक्तजन जा चुके हैं आशीर्वाद व दर्शन करने के लिए




