उत्तराखंड

ग्राम सभा सल्या में पांडव नृत्य में उमड़ रही है भक्तजनों की भीड

ग्राम सभा सल्या में पांडव नृत्य में उमड़ रही है भक्तजनों की भीड बुधवार को होगा चक्रव्यूह का शानदार मंचन अध्यक्ष आलम सिंह रावत

हरीश चन्द्र ऊखीमठ

ख़बर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि ग्राम सभा सल्या में पांडव नृत्य में उमड़ रही है

भक्तजनों की भीड बुधवार को होगा चक्रव्यूह का शानदार मंचन वहीं अध्यक्ष आलम सिंह रावत ने बताया कि समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम सभा सल्या में 3 दिसंबर से पांडव नृत्य का शुभारंभ किया गया था जिसमें गंगा स्नान, सुभद्रा विवाह, नारायण की डाल पैष्याडाल नगरी भ्रमण, जलयात्रा भीम का छंका, गैण्डा कौथिक, वहीं कल बुधवार को चक्रव्यूह का शानदार मंचन किया जाएगा उन्होंने कहा कि वहीं 3 जनवरी हाथी कौथिक का भव्य आयोजन किया जाएगा वहीं 5 जनवरी को केदार यात्रा कुवैरदानव वध के पांडव नृत्य का समापन किया जाएगा आपको बता दें कि ग्राम सभा सल्या में पांडव नृत्य में उमड़ रही है भक्तजनों की भीड जिसमें क्षेत्र की दिशा धियाणियो और मात्र शक्ति भगवान पांडवों का आशीर्वाद ले रहे हैं वहीं गुरुवार को ग्राम सभा सल्या में चक्रव्यूह भव्य आयोजन मे समिति द्वारा सभी भक्तजनों का स्वागत करती है इस मौके पर पांडव नृत्य समिति के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत, सचिव मंगल सिंह चिन्तवांण, सह सचिव दरवान सिंह रावत, कोषाध्यक्ष महादेव प्रसाद शुक्ला, उप कोषाध्यक्ष शिव सिंह चिन्तवांण, वरिष्ठ सलाहकार दौलत सिंह रावत, जमन सिंह रावत, जगदीश रावत, देवेन्द्र सिंह चिन्तवांण, लक्ष्मण सिंह पूर्व प्रधान, संरक्षक राजपाल सिंह रावत, भंडारी जगमोहन सिंह रौथाण, विशेष सहयोग महिला मंगल दल अध्यक्ष सल्या किशनी देवी, अध्यक्ष अरविंद सिंह रावत, अध्यक्ष युवक मंगल दल सल्या, प्रधान सल्या पूजा देवी, माधव शाह क्षेत्र पंचायत सदस्य ल्वाणी व म्यूजिक व्यवस्था देवेन्द्र सिंह चिन्तवांण टेक्सी यूनियन अध्यक्ष गुप्तकाशी व समस्त क्षेत्र जनप्रतिनिधियों का सहयोग पांडव नृत्य को मिल रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button