नहर में मिली नवजात की लाश, ममता हुई शर्मसार — मोतीनगर में मानवता को झकझोर देने वाली घटना

नहर में मिली नवजात की लाश, ममता हुई शर्मसार — मोतीनगर में मानवता को झकझोर देने वाली घटना।
रिपोर्टर-गौरव गुप्ता।
हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मोतीनगर क्षेत्र स्थित जमरानी नहर में नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस हृदयविदारक घटना ने समाज की संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। नहर में तैरता शव देख ग्रामीणों की रूह कांप उठी और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली हल्द्वानी पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद नहर से नवजात का शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक नवजात बालिका बताई जा रही है।
घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं न केवल कानून, बल्कि मानवता को भी शर्मसार करती हैं। जिस ममता को जीवन का आधार कहा जाता है, उसी ममता का इस तरह कलंकित होना समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
पुलिस ने मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नवजात को किसने और किन परिस्थितियों में नहर में फेंका। पुलिस का कहना है कि दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
यह घटना एक बार फिर समाज से यह सवाल पूछ रही है कि आखिर कब तक मासूम जिंदगियां ऐसी निर्दयता का शिकार होती रहेंगी।



