कांग्रेसियों और पूर्व सैनिकों की अग्निपथ के खिलाफ हुंकार, बिन्दुखत्ता में कल होगा ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन

कांग्रेसियों और पूर्व सैनिकों की अग्निपथ के खिलाफ हुंकार, बिन्दुखत्ता में कल होगा ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन।
रिपोर्टर – गौरव गुप्ता। लालकुआँ
लालकुआँ अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस नेताओं और पूर्व सैनिकों का आक्रोश अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ उत्तराखंड के बैनर तले बुधवार को बिन्दुखत्ता स्थित शहीद स्मारक के समीप होने वाली विशाल सभा को लेकर मंगलवार को कांग्रेस नेताओं और पूर्व सैनिकों ने कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंच, सुरक्षा, पार्किंग, यातायात और जनसुविधाओं को लेकर विस्तार से रणनीति तय की गई।इस विशाल सभा में कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, जिला अध्यक्ष राहुल छिलवाल सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेता और बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक प्रतिभाग करेंगे।
वही कांग्रेस नेताओं और पूर्व सैनिकों ने एक स्वर में कहा कि कांग्रेस शुरू से ही अग्निपथ योजना का विरोध करती आई है। सड़क से लेकर सदन तक इस योजना के खिलाफ आवाज बुलंद की गई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरभूमि है, जहां का युवा देश की हर रेजीमेंट में सेवा करता है, ऐसे में जवानों के भविष्य से समझौता किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं किया जाएगा।
नेताओं ने आरोप लगाया कि अग्निपथ योजना के जरिए सैनिकों के सम्मान, स्थायित्व और रोजगार की सुरक्षा पर चोट की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अग्निवीरों को शहादत के बाद पूर्ण शहीद का दर्जा न मिलना देश के जवानों के सम्मान के साथ अन्याय है।
वही काग्रेंस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस नेता और पूर्व सैनिक मिलकर अग्निपथ योजना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे। देश की सुरक्षा करने वाले जवान ठेके पर नहीं हो सकते। यह आंदोलन जवानों के सम्मान, भविष्य और अधिकारों की रक्षा के लिए है, और बिन्दुखत्ता में कल आहूत होने जा रही जनसभा इसका सबसे बड़ा संदेश देगी।”
कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि अग्निपथ योजना के खिलाफ यह संघर्ष और तेज होगा और पूर्व सैनिकों व युवाओं के हित में आंदोलन लगातार जारी रहेगा।





