तराई केंद्रीय वन प्रभाग में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया, जिसके बाद डीएफओ यूसी तिवारी ने जांच के आदेश दिए

रुद्रपुर। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के अंतर्गत प्लांटेशन वाचर द्वारा एसओजी प्रभारी पर लगाए गए गंभीर आरोपों एवं एसओजी प्रभारी द्वारा आरोपों को बेबुनियाद बताने की पूरी घटना सोशल मीडिया में वायरल हो जाने के मामले में तराई केंद्रीय वनप्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी यूसी तिवारी ने जांच कराने की बात कहते हुए बताया कि प्लांटेशन वाचर द्वारा एसओजी प्रभारी के खिलाफ लगाए गए।
आरोप गंभीर है, उन्होंने उक्त मामले में संबंधित रेंज के रेंज अधिकारी से अभिलंब जांच कर उन्हें जांच रिपोर्ट देने को कहा है, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। उल्लेखनीय है कि प्लांटेशन वाचर द्वारा एसओजी प्रभारी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
जिसको एसओजी प्रभारी ने बेबुनियाद बताया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से तराई केंद्रीय वनप्रभाग में लकड़ी चोरी की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ रही है, जिस पर अंकुश लगाने के अब तक कोई ठोस उपाय नहीं हुए हैं।



