अग्निवीर/अग्निपथ के खिलाफ 24 दिसंबर को लालकुआँ में कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की विशाल जनसभा व विरोध प्रदर्शन

24 दिसम्बर को अग्निवीर/अग्निपथ के खिलाफ उत्तराखण्ड कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ का लालकुआँ में जनसभा और विरोध प्रदर्शन”प्रदर्शन में शामिल होगें काग्रेंस के शीर्ष नेता” प्रदर्शन को लेकर हस्ताक्षर अभियान जारी।
रिपोर्टर- गौरव गुप्ता। लालकुआँ
लालकुआँ में आगामी 24 दिसम्बर को उत्तराखंड कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की ओर से अग्निवीर/अग्निपथ के विरोध में लालकुआँ के बिन्दुखत्ता स्थित शहीद स्मारक पर एक विशाल जनसभा और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसको लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में व्यापक रूप से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।
वही आयोजित होने वाली जनसभा एवं विरोध प्रदर्शन में काग्रेंस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, किच्छा विधायक तिलक राज बहेड़ ,कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक एवं काग्रेंस नेतागण एवं भारी संख्या में काग्रेंस कार्यकर्ता शामिल होगे।
इधर रैली को सफल बनाने के लिए आज पूर्व सैनिक एवं काग्रेंस पूर्व सैनिक विभाग के जिला अध्यक्ष कुंदन मेहता ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर आगामी तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया। इस मौके कुंदन मेहता ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने अव्यवहारिक योजना लाकर देश की सैन्य शक्ति को कमजोर किया है। अग्निवीर बनाम रेगुलर सैनिक में भेदभाव करते हुए सरकार ने अग्निवीरों के साथ पक्षपात किया है।
उन्होंने कहा कि अग्निवीर के शहीद होने व सेवानिवृत्ति पर उन्हें पेंशन, ग्रेच्युटी, शहीद के दर्जा का लाभ नहीं मिलेगा। अग्निवीर सर्विस के दौरान उन्हें डियरनेस एलाउंस व मिलिट्री सर्विस पे, मेडिकल फेसिलिटी का लाभ भी नहीं मिलेगा।
इस योजना से उत्तराखंड में रोजगार का संकट खड़ा किया गया है। आज सेना में भर्ती को लेकर युवाओं में उत्साह कम हो गया है। उन्होंने देश की सुरक्षा को लेकर इस भर्ती प्रक्रिया को घातक बताया।उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना के खिलाफ काग्रेंस की लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक जारी रहेगी।
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासियों से विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। इस अवसर पर काग्रेंस नेता लक्ष्मण धपोला भी मौजूद थे।



