उत्तराखंड: डॉ० प्रो० डी० सी० पसबोला को मिला Global Leadership Award 2025

उत्तराखंड: डॉ० प्रो० डी० सी० पसबोला को मिला Global Leadership Award 2025
Legendary Cricketer वीरेन्द्र सहवाग रहे चीफ गेस्ट
देहरादून: 17 दिसम्बर 2025, बुधवार।
KitesKraft Production LLP द्वारा होटल रेडिसन ब्लू प्लाजा में आयोजित शानदार इंटरनेशनल समारोह में डॉ प्रो डी सी पसबोला को Global Leadership Award 2025 से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में Legendary Cricketer वीरेन्द्र सहवाग चीफ गेस्ट रहे।
डॉ पसबोला को यह सम्मान आयुर्वेद, योग एवं ध्यान के क्षेत्र में उत्कृष्ट शैक्षणिक, व्यावसायिक एवं व्यावहारिक उपलब्धियों हेतु प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि पर डॉ० पसबोला को सभी शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की जा रही हैं।
डॉ०(प्रो०) डी० सी० पसबोला उत्तराखंड राज्य में आयुष विभाग के अन्तर्गत आयुष चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। आयुर्वेद विशेषज्ञ के साथ साथ ही वह एक सफल एनसीडी रिवर्सल एक्सपर्ट और योग ध्यान एक्सपर्ट भी है।



