डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइंस सोनीपत में 101 कुंडीय हवन का भव्य आयोजन

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइंस सोनीपत में 101 कुंडीय हवन का भव्य आयोजन
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइंस सोनीपत में आर्य युवा समाज के सौजन्य से 101 कुंडीय हवन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। ग्रीन पार्क, नजदीक परेड ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य वैदिक संस्कृति का प्रसार, स्वच्छ वातावरण, नशा उन्मूलन और सकारात्मक ऊर्जा का संवर्धन था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीसीपी हेडक्वार्टर सुश्री प्रबीना पी. ,रिटायर्ड इंस्पेक्टर कदंब सिंह राणा, तथा बाल विद्यालय के प्रभारी हरेंद्र उपस्थित रहे। अतिथियों ने हवन हेतु दान राशि प्रदान की और छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से सावधान रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम को दैनिक भास्कर और पंजाब केसरी के पत्रकारों ने भी कवरेज किया।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने नशा त्यागने और सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। अंत में छात्रों ने नशा मुक्ति रैली निकालकर प्रभावशाली नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
प्रधानाचार्या सविता धनखड़ ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को संस्कारों और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का माध्यम हैं। कार्यक्रम में आध्यात्मिकता, अनुशासन और उत्साह का सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला।



