दुमका बंगर गन्ना सेंटर में उठान ठप: सूख रहा गन्ना, गेहूं बुवाई रुकी—किसानों में गहरी नाराज़गी

“दुमका बंगर गन्ना सेंटर में गन्ना उठान ठप: सेंटर में खड़ी ट्रालियों और खेतों में सूख रहा है किसान का गन्ना, गेहूं बुवाई भी अटकी—किसानों का गुस्सा फटा, ठेकेदार-मिल प्रबंधन पर निशाना”
रिपोर्टर गौरव गुप्ता
हल्दूचौड़।दुमका बंगर गन्ना क्रय केंद्र की अव्यवस्था अब किसानों के सिर पर दोहरी मार बनकर टूट रही है। पहले घटतौली का विवाद, फिर मजदूरों की हड़ताल और अब गन्ना उठान पूरी तरह रुकने से हालात काबू से बाहर हो गए हैं। क्रय केंद्र पर गन्ना लदी गाड़ियां कतारों में जाम हैं, जबकि खेतों में कटा पड़ा गन्ना सूखने और खराब होने की कगार पर है।
गन्ना उठान न होने का सीधा असर किसानों की रबी सीजन की तैयारी पर भी पड़ा है। समय पर खेत खाली न हो पाने के कारण गेहूं की बुवाई बुरी तरह प्रभावित हो गई है। किसान बताते हैं कि देरी से बुवाई का सीधा नुकसान उत्पादन पर पड़ता है, लेकिन व्यवस्था संभालने वाला कोई नहीं दिख रहा।
ग्रामीणों का आरोप है कि चीनी मिल में वर्षों से जमे कुछ कर्मियों की मनमानी और मिल प्रबंधन की ढिलाई के चलते स्थिति हर साल बिगड़ती है। किसानों ने बताया कि इस बार ठेकेदार द्वारा मजदूरों को भुगतान न किए जाने से मजदूरों ने काम छोड़ दिया, जिससे सारा उठान ठप हो गया।
किसानों ने मिल प्रबंधन पर ठेकेदारों के आगे नतमस्तक होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय पर भुगतान हो जाता तो आज उनकी फसल खेतों व गाड़ियों में इस तरह सूखने की नौबत न आती।
बेबसी के हालात यह हैं कि किसान अपनी गाड़ियों के साथ क्रय केंद्र पर दिन रात चक्कर काट रहे हैं, वहीं खेतों में पड़ा कटा गन्ना और रुकी गेहूं बुवाई उनकी चिंता को दोगुना कर रही है।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि तुरंत व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।



