गन्ना क्रय केंद्र पर घट–तौली की पोल खुली: 5 क्विंटल पर 12 किलो कम, किसानों का भारी हंगामा; केन मैनेजर व लापरवाह कर्मियों के स्थानांतरण की करी मांग

गन्ना क्रय केंद्र पर घट–तौली की पोल खुली: 5 क्विंटल पर 12 किलो कम, किसानों का भारी हंगामा; केन मैनेजर व लापरवाह कर्मियों के स्थानांतरण की करी मांग।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
हल्दूचौड़। दुमका बंगर स्थित गन्ना विकास समिति हल्द्वानी के गन्ना क्रय केंद्र में शुक्रवार को घट–तौली की शिकायत पर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। किसानों ने आरोप लगाया कि उनकी मेहनत की फसल का सही वजन नहीं किया जा रहा है। विरोध बढ़ता देख केंद्र पर तैनात तोल लिपिक मौके से फरार हो गए। किसानों ने तत्काल किच्छा चीनी मिल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी।
शिकायत मिलते ही चीनी मिल के महाप्रबंधक ए.पी. बाजपेई ने कांटा टेक्नीशियन व सेंटर इंचार्ज सहित एक टीम को मौके पर भेजा।
जांच में किसानों की शिकायत सही साबित हुई। पांच क्विंटल पर 12 किलो का अंतर पाया गया। इसके बाद टेक्नीशियन ने मौके पर ही कांटा दुरुस्त किया। सेंटर इंचार्ज ने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी लापरवाही नहीं दोहराई जाएगी, जिसके बाद किसान शांत हुए।
घटना की जानकारी मिलते ही गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन राजीव कबड़वाल भी केंद्र पहुंचे। उन्होंने तौल लिपिकों के व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि आगे ऐसी हरकत पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
मौके पर मौजूद किसानों का कहना था कि किच्छा चीनी मिल में केन मैनेजर सहित तमाम कर्मी सालों से जमे हैं और लंबे समय से टीके होने के चाहते उनका रवैया गैर जिम्मेदाराना हो गया है। किसानों ने केन मैनेजर सहित सालों से जमे सभी लापरवाह कर्मियों के तत्काल स्थानांतरण मांग भी उठाई। किसानों का कहना था कि बार-बार शिकायतों के बावजूद व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं की जातीं, जिससे किसान लगातार नुकसान झेल रहे हैं।
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि कार्तिक बमेटा, भुवन गरवाल, कमल बमेटा, कपिल राणा, पूरन बमेटा, मुकेश बमेटा, नरेश दुमका, केशव बमेटा सहित बड़ी संख्या में गन्ना उत्पादक किसान मौजूद रहे।




