उत्तराखंडकोविड-19

लार्ड डलहौजी ने 100 आंगनवाड़ी व आशा कार्यकत्रियों को किया सम्मानित

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: लार्ड डलहौजी नंबर 10फ्रीमेशन हॉल मैसानिक लॉज के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक केयर एंड कंसर्न कार्यक्रम के तहत कोरोना टीकाकरण करने में सहयोग करने वाले सौ स्वास्थ्य कर्मियों, आशा कार्यकत्रियों, आंगनवाडी कार्यकत्रियों को रजाई, छाता व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वहीं कार्यक्रम में टीकाकरण में अद्वितीय योगदान करने वाले भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल को शॉल, प्रशस्ति पत्र व पौधा देकर व पालिका सभासद अरविंद सेमवाल को पौधा देकर सम्मानित किया गया। लार्ड डलहौजी नंबर 10 के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष विपुल मित्तल ने किया व सभी अतिथियों का स्वागत नितीश मोहन अग्रवाल ने किया।

इस मौके पर लार्ड डलहौजी के वरिष्ठ सदस्य प्रमोद साहनी ने लार्ड डलहौजी के क्रिया क्लापों की जानकारी सदन में साझा की व संस्था के बारे में विस्तार से बताया कि संस्था का जन्म कब हुआ यह पता नहीं लेकिन तीन सौ वर्ष पहले इसका विधिवत संविधान लागू किया गया।

संस्था पूरे विश्व में सेवा का कार्य करती है व समाज में चरित्र निर्माण व परोपकार का कार्य करती है। उन्होंने बताया कि संस्था जहां गरीब स्कूली बच्चों को हर संभव सहयोग करती है वहीं लेदूर गांव में सौर उर्जा से बिजली पहुंचाने का अति महत्वपूर्ण कार्य किया। इसी कड़ी में कोरोना टीकाकरण में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया जा रहा है।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पुनीत सोहल ने महिला शक्ति को नमन करते हुए कहा कि आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने कोरोना काल में जिस तरह समाज की सेवा घर घर जाकर अपने परिवार को जोखिम में डालकर की उसकी जितनी सराहना की जाय कम है।

उन्हांेने मसूरी लार्ड डलहौजी के कार्याें की भी सराहना की वह लगातार समाज सेवा में अहम कार्यकर रहा है और इसी कड़ी में जब टीकाकरण अभियान शुरू हुआ तो संस्था ने इसमें भरपूर सहयोग किया। उन्होंने करूना क्विल्ट मूवमेंट के माध्यम से किए जा रहे कार्य की भी सराहना की।

इस मौके पर संस्था के सचिव सुविज्ञ सब्बरवाल ने अवगत कराया कि मुंबई की करूणा सेठी आजादी का अमृत उत्सव 15 अगस्त 2021 के तहत एक हजार रजाइयां कोरोना में अग्रणी भमिका निभाने वालेे कार्यकर्ताओं के लिए भेंट की। जिसके लिए मसूरी की जूही सब्बरवाल और उनके परिवार के प्रयासों से मसूरी के लिए सौ रजाइयां प्राप्त की।

इस मौके पर मुख्य अतिथि का शैलेंद्र कर्णवाल ने परिचय पढ़ा व अंत में रणवीर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एसडीएम मनीष कुमार व कोविड अधिकारी डात्र प्रदीप राणा को भी कोरोना की दूसरी लहर मंे दिए गये योगदान के लिए सम्मानित किया जाना था लेकिन वह नहीं आ पाये।

कार्यक्रम में मुंख्य अतिथि सहित अतिथियों ने आंगनवाड़ी, आशा कार्यकत्रियों, डाटा आपरेटर, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वछता कर्मी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुमित नंदा, संजय पाहवाा, मनमोहन कर्णवाल, विनेष संघल, अमित वैश्य, एबी लाल, किरन सोहल, सुरेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button