एनएचपीसी पावर हाउस की टनल के भूस्खलन–19 कर्मी फंसे

एनएचपीसी पावर हाउस की टनल के भूस्खलन–19 कर्मी फंसे, किया गया रेस्क्यू
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
पिथौरागढ़ के विकासखण्ड धारचूला में ऐलागाड़ स्थित भूमिगत एनएचपीसी पावर हाउस की टनल के मुहाने पर भूस्खलन की घटना हुई, जिसमें भारी मात्रा में मलबा एवं पत्थर जमा हो जाने से टनल का मार्ग अवरुद्ध हो गया। इस दौरान टनल के भीतर कार्यरत 19 कार्मिकों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई।
पिथौरागढ़ जिलाधिकारी, विनोद गोस्वामी ने अवगत कराया कि जिला प्रशासन एवं बी.आर.ओ. की तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित किया जा रहा है और सुरंग के मुहाने से मलबा हटाया जा रहा है तथा इमरजेंसी शाफ्ट एरिया को भी निरंतर साफ किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अब तक 08 कार्मिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है और 11 बचे हुए कार्मिक भी सुरक्षित है और प्रशासन निरंतर संपर्क में बना हुआ है। जिला प्रशासन, बी.आर.ओ., एनएचपीसी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ एवं अन्य बचाव दल निरंतर संयुक्त प्रयास कर रहे हैं।
बाइट – विनोद गोस्वामी, डी एम, पिथौरागढ़



