उत्तराखंड

दूध उत्पादकों के हित में सजग: नैनीताल दुग्ध संघ की अहम बैठक

 

लालकुआं। रिपोर्टर गौरव गुप्ता

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संघ का नेतृत्व दुग्ध उत्पादकों के हितों के प्रति सजग और सक्रिय है। अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में न केवल समस्याओं पर खुलकर चर्चा हुई, बल्कि उनके समाधान के लिए ठोस कदम भी उठाए गए।

बैठक की शुरुआत में प्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर श्री बोरा का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसी दौरान आँचल दुग्ध संघ परिवार ने प्रथम बार पहुँचे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि (गौलापार चोरगलिया क्षेत्र) के नवनिर्वाचित अर्जुन बिष्ट का भी अभिनंदन व स्वागत किया गया पूरे आयोजन में आपसी सहयोग और विश्वास की झलक साफ़ दिखाई दी।

अध्यक्ष बोरा ने अपने संबोधन में स्पष्ट कहा –
“दुग्ध उत्पादकों का हित और उनकी उन्नति ही हमारी प्राथमिकता है। संघ की हर योजना में पारदर्शिता और सुविधा को सर्वोपरि रखा जाएगा।”

इसी क्रम में उन्होंने दो दुग्ध समितियों को इलेक्ट्रॉनिक गरवर मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि दूध संग्रहण और भुगतान व्यवस्था और अधिक पारदर्शी व मजबूत हो सके।

बैठक में जसपुर, सोनिया, नई बस्ती, सदनपुर, किशनपुर सहित कई दुग्ध समितियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रतिनिधि मंडल में जिला पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि योगेश वर्गली, जितेंद्र सिंह चुफाल, प्रकाश पांडे, ललित तिवारी, सतवंत सिंह, महेंद्र पचवाछी, हरदेव सिंह, साथ ही दुग्ध संघ के प्रभारी P&I सुभाष बाबू, मार्ग प्रभारी पदमा आर्या, कलावती भौर्याल और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।

बैठक ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि संघ की दिशा और निर्णयों की सबसे बड़ी ताकत उत्पादकों की भागीदारी और विश्वास है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button