कमिश्नर दीपक रावत का हल्द्वानी में सड़कों का निरीक्षण, अधिकारियों को दुरुस्ती के निर्देश

कमिश्नर ने किया सडकों का निरीक्षण ।
हल्द्वानी। रिपोर्टर गौरव गुप्ता
हल्द्वानी में लगातार बरसात और पेयजल लाइन लीकेज की वजह से नैनीताल रोड, रामपुर रोड समेत कई प्रमुख सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई है। इस पर संज्ञान लेते हुए कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग, पेयजल विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सड़कों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर सड़कों की खस्ताहाल स्थिति देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि जहां भी सड़क पर गड्ढे या क्षतिग्रस्त हिस्से दिखाई दें, उन्हें तत्काल दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि सितंबर तक बरसात का मौसम रहता है, ऐसे में फिलहाल पूरी सड़क को नया बनाने के बजाय अस्थायी मरम्मत कार्य शीघ्र कर दिया जाए। साथ ही बरसात खत्म होने के तुरंत बाद सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को पूरी तरह से दुरुस्त करने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को भी दिए गए हैं।