पूर्व पालिका अध्यक्ष ने उठाए काशीपुर घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन पर सवाल,बोले, स्कूल में दिया जा रहा था शिक्षा के बदले क्राईम को बढ़ावा

पूर्व पालिका अध्यक्ष ने उठाए काशीपुर घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन पर सवाल,बोले, स्कूल में दिया जा रहा था शिक्षा के बदले क्राईम को बढ़ावा, जांच की करी मांग।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता। लालकुआं
लालकुआं पहुंचे सितारगंज नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हरीश दूबे ने काशीपुर के एक स्कूल हुए गोलीकांड पर दुख व्यक्त करते हुए स्कूल प्रबंधन सवाल उठाए है उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यहाँ लालकुआँ पहुंचे सितारगंज नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हरीश दूबे ने कहा कि काशीपुर की घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है इस घटना ने शिक्षा और सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है।
उन्होंने कहा कि बच्चों को किस प्रकार से संस्कार देना तथा उसको कैसा बनाना है उसके लिए अभिभावक स्कूल भेजते हैं लेकिन जब स्कूल में ही शिक्षक पर छात्र हमला कर दे दो कहीं ना कहीं शिक्षा की कमी है। उन्होंने कहा कि लगता है कि स्कूल में जरूर शिक्षा पर कम और क्राईम पर फोकस दिया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस घटना पर स्कूल प्रबंधन को दोषी बताया। उन्होंने कहा कि स्कूल मेनेजमेंट की बजय से इस घटना को अंजाम दिया गया।उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।