नाबालिग लड़की अचानक लापता, परिजनों व ग्राम प्रधानों ने की सकुशल बरामदगी की मांग

नाबालिग लड़की अचानक लापता, परिजनों व ग्राम प्रधानों ने की सकुशल बरामदगी की मांग
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हल्दूचौड स्थित दौलिया से एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने हल्दूचौड चौकी में गुमशुदगी का आवेदन देकर लकड़ी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
घटना 20 अगस्त की रात की बतायी जा रहीं हैं। जब लडकी घर से बाहर किसी काम को गई थी लेकिन वापस घर नही पहुंची। इधर हल्दूचौड क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हल्दूचौड चौकी पहुंचकर लापता लडकी को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यहाँ मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता की माँ ने बताया कि उनकी बेटी बीती 20 अगस्त की रात्रि लगभग 9 बजे घर से बाहर किसी काम को गई थी लेकिन वापस नहीं आई।
जिसकी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। उसने बताया कि इसके अलावा अपने रिश्तेदारों और जानने वालों से भी संपर्क किया, लेकिन अब तक कोई सुराग नही मिल सका। जिसके बाद उन्होंने हल्दूचौड चौकी में बेटी की गुमशुदगी का आवेदन देकर लकड़ी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
पुलिस ने तत्काल शिकायत दर्ज कर लापता लडकी की तलाश शुरू कर दी हैं। इधर तीन दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी लडकी बरामद नही होने से नाराज क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को हल्दूचौड चौकी पहुंचकर लापता लड़की के जल्द से जल्द बरामद करने की मांग की।
साथ ही पुलिस को तीन दिन का समय देते हुए कहा कि अगर तीन दिन के भीतर पुलिस लापता लड़की को बरामद नही कर पती है तो समस्त क्षेत्रवासी पुलिस के आन्दोलन को बध्य होगें। जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इधर हल्दूचौड शंकर नयाल ने बताया कि लडकी की गुमशुदगी की जानकारी मिली है उसकी बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।
वही ग्राम प्रधानों में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान पुजा बिष्ट, रूकमणि नेगी, राधा कैलाश पंत,मुकेश दुम्का, इन्द्र बिष्ट, मनमोहन बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य चिंतामणि पाडे, राजेन्द्र बिष्ट सहित कई लोग मौजूद थे।