गोलीकांड का गुनहगार धरा, पुलिस की फिल्मी दबिश ने मचाई सनसनी!

नैनीताल पुलिस की दबिश, फिल्मी अंदाज़ में हुई गिरफ्तारी
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
वीओ -“बेतालघाट गोलीकांड मामले में कुख्यात बदमाश और मुख्य आरोपी अम्रत पन्नू को नैनीताल पुलिस ने लखीमपुरखीरी से दबोचा, गोली कांड को अंजाम देने के बाद से ही फरार था आरोपी अम्रत पन्नू।
“थाना अध्यक्ष बेतालघाट अनीस अहमद ने अपनी टीम के साथ लखीमपुर खीरी में दबिश दी और फिल्मी अंदाज़ में आरोपी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।”
“दरअसल, 14 अगस्त को चुनावी प्रक्रिया के दौरान फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। मामला गंभीर होने पर नैनीताल चुनाव आयोग ने थाना अध्यक्ष अनीस अहमद और सीओ प्रमोद शाह के निलंबन की सिफारिश तक कर डाली थी।”
दबिश मै कुख्यात आरोपी को पकड़ने के लिए जब निकालनी पड़ी पिस्तौल,
“इसी बीच दबिश का एक वीडियो किसी शख्स ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है… और अब चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है।”
“कुख्यात आरोपी की गिरफ्तारी और पुलिस का फिल्मी अंदाज़… दोनों ही सुर्खियों में हैं।”