उत्तराखंड

BSF के प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

5 महिला अधीनस्थ अधिकारी भी शामिल

डोईवाला -(आशीष यादव) बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एवं एडवांस ट्रेनिग इंस्टीट्यूट डोईवाला के तत्वावधान सिओटी बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के बेच सीरियल 13 के ग्रुप अ के 111 एसआई एवं ग्रुप ब के 110 एसआई, कुल 221 जवानों ने आपदा एवं एडवेंचर का सात दिवसीय प्रशिक्षण लिया। जिसमे 5 महिला अधीनस्थ अधिकारी भी शामिल रही। इस प्रशिक्षण का समापन आज बीआईएएटी के कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने किया।

कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि संस्थान बीएसएफ के जवान ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न सशस्त्र बलों जैसे आइटीबीपी, सीआरपीएफ, एसएसबी, असम राइफल, एनटीआरओ, आईपीएस एंड एटीएस यूपी पुलिस के साथ-साथ राज्य पुलिस के जवानों को भी एडवेंचर के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर रहा है। ओर वर्तमान में एडवेंचर कार्यक्रम 4 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक ग्रुप अ, व 11 से 16 अक्टूबर तक ग्रुप ब का प्रशिक्षण इन अधिकारियों ने लिया।

जिसके अंतर्गत प्रशिक्षु अधीनस्थ कर्मचारी प्रशिक्षणार्थियों को आज के बदलते परिवेश में कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना करने व इन जवानों को निपुण बनाने व साहस बढ़ाने के साथ मनोबल को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। ताकि यह प्रशिक्षु स्वयं एवं अपने अधीनस्थ के साथ- साथ किसी भी प्राकृतिक आपदा एवं चुनौतियों का निपुणता से डटकर सामना कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button