नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के होटल में छापा

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के होटल में छापा ।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
हल्द्वानी- नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को होने वाले मतदान से ठीक एक दिन पहले देर रात शहर में पुलिस का व्यापक चेकिंग अभियान चला. इस दौरान पुलिस टीम ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के स्वामित्व वाले होटल रिया पैलेस और बैंक्वेट हॉल में बड़ी संख्या में पुलिस और पुलिस की गाड़ियां पहुंच गई इस दौरान वहां लोगों में हड़कंप मच गया. देर रात पुलिस का छापा पढ़ने से लोगों में भी चर्चा का विषय बना रहा पुलिस काफी देर तक होटल और बैंक्विट हॉल की गहन तलाशी ली लेकिन पुलिस का हाथ कुछ भी नहीं लगा।
चेकिंग अभियान में सीओ रामनगर, कोतवाल हल्द्वानी, थाना प्रभारी मुखानी, थाना प्रभारी काठगोदाम, टीपी नगर चौकी प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा
नेता प्रतिपक्ष के होटल में अभियान चलाए जाने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं भी होने लगी।
चेकिंग को लेकर पूछे जाने पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई लाखन नेगी के खिलाफ NBW जारी हुआ है इसके खिलाफ छापामारी की कार्रवाई की गई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि लाखन नेगी होटल में छुपा हुआ है।
गौरतलब है कि गुरुवार को नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है. चुनाव में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं. कांग्रेस से लाखन नेगी की पत्नी पुष्पा चुनाव मैदान में है वहीं भारतीय जनता पार्टी से बीजेपी के निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दरमवाल की पत्नी दीपा दरमवाल चुनाव मैदान में है. नैनीताल जिला पंचायत सीट चुनाव मुकाबले काफी रोचक हो चुका है. भाजपा इस सीट को हर हालत में जीतना चाहती है तो वहीं कांग्रेस पार्टी इस सीट को जीतने के लिए एड़ी चोटी की जोर लगा दिया है।