छापेमारी : ड्रग्स विभाग का धावा! मेडिकल स्टोर मालिकों में मचा हड़कंप, लाइसेंस रद्द व दुकान सील

ड्रग्स विभाग का धावा! मेडिकल स्टोर मालिकों में मचा हड़कंप, लाइसेंस रद्द व दुकान सील
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
रामनगर में ड्रग्स विभाग की टीम ने 12 मेडिकल स्टोरो पर छापामार करवाई की, चार मेडिकल स्टोर पर अनियमितताएं,तीन के लाइसेंस कैंसिल के आदेश सहित एक मेडिकल किया सीज कई मेडिकल स्वामी दुकान बंद कर भागे
रामनगर में ड्रग्स विभाग की टीम ने अचानक छापामार कार्रवाई की।टीम की कार्रवाई की भनक लगने के बाद कई मेडिकल स्वामी अपनी -अपनी दुकानों को बंद कर मौके से भागते हुए दिखाई दिए।
वीओ-अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए नैनीताल जनपद की वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद रामनगर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत रामनगर में 12 मेडिकल स्टोरो पर विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि महालक्ष्मी मेडिकल,न्यू लाइफ मेडिकल और हैप्पी लाइफ मेडिकल में भारी अनियमितताएं पाई गई है।जिसमें तीनों मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस कैंसिल करने के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है।इसके अलावा उन्होंने बताया कि दो मेडिकल स्टोरों पर भी भारी अनियमितताएं मिलने पर उनको नोटिस जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि आज जो मेडिकल स्टोर बंद कर भागे हैं, उनकी लिस्ट बनाई जा रही है शीघ्र इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने ने बताया कि एक मेडिकल स्टोर पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां मिलने पर इस मेडिकल स्टोर को तत्काल मौके पर सील करते हुए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने के साथ ही लाइसेंस कैंसिल करने की रिपोर्ट भी भेजी गई है।