आयुर्वेद विभाग, देहरादून के द्वारा किया जाएगा बीजयुक्त (Seed Based) राखियों का वितरण

आयुर्वेद विभाग, देहरादून के द्वारा किया जाएगा बीजयुक्त (Seed Based) राखियों का वितरण।
डॉ० डी० सी० पसबोला को बनाया गया कार्यक्रम का जिला मीडिया प्रभारी।
देहरादून: 07-08- 2025, गुरुवार।
आयुर्वेद विभाग, देहरादून के अन्तर्गत संचालित आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों द्वारा बीजयुक्त (Seed Based) राखियों का वितरण 07 एवं 08 अगस्त को विद्यालयों में किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी देहरादून डॉ० मिथिलेश कुमार द्वारा एक दिन पहले विकास भवन सभागार, देहरादून में बीजयुक्त (Seed Based) राखियों का वितरण 06 अगस्त को की जा चुकी है। उनके द्वारा इसे प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए एक नवाचार बताया गया है।
डॉ० डी० सी० पसबोला को इस कार्यक्रम का जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से रक्षा बंधन पर्व के साथ साथ प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाना है। इस पहल के माध्यम से बच्चों में जिम्मेदारी का बीज बोया गया है, जो आने वाले वर्षों में एक हरा-भरा और संतुलित भविष्य सुनिश्चित कर सकता है।