उत्तराखंड

जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी बिमला देवी ने किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क,एक तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं की तो दूसरी तरफ स्थानीय विधायक की प्रतिष्ठा लगी दांव पर, रोमांच होता जा रहा है चुनाव

जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी बिमला देवी ने किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क,एक तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं की तो दूसरी तरफ स्थानीय विधायक की प्रतिष्ठा लगी दांव पर, रोमांच होता जा रहा है चुनाव।

रिपोर्टर – गौरव गुप्ता। लालकुआं

हल्दूचौड 28 जूलाई को होने वाले मतदान को लेकर जनसंपर्क अंतिम चरण में है। शुक्रवार को 22 जग्गी बंगर से जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी बिमला देवी ने दर्जनों समर्थकों के साथ पंचायत के दुर्गापुरम, खड़कपुर, दुम्मा बंगर, किशनपुर, बच्चीधर्मा सिंघलफार्म सहित कई क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। साथ ही अपने चुनाव चिह्न कलम और दवात छाप क्रम संख्या तीन पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान बिमला देवी ने कह जिस प्रकार से पिछले बर्षो से भाजपा में रहकर उन्होंने लोगों के लिए काम उसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद भी लोगों की सेवा करूंगी।

उन्होंने कहा कि हल्द्वचौड में उनका मायका है और गौरापडा़व में ससुराल है जिसके चलते क्षेत्र कि जनता का आशीर्वाद और प्यार उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली, सड़क ,पानी ,जलभराव, राशन कार्ड , बुजुर्ग वृद्ध पेंशन जैसी बुनियादी सुविधाएं आज भी जस की तस बनी हुई है लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।उन्होंने मतदाताओं को सर्वाँगीण विकास के साथ-साथ महिलाओं के उत्थान का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर भाजपा नेता कमलमूनि जोशी और नन्दन गोस्वामी ने बताया कि बिमला देवी को पंचायत में सभी वर्गों का जन समर्थन प्राप्त है। उन्होंने भारोसा जताया और कहा कि 28 जुलाई को क्षेत्र की जनता बिमला देवी के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाएगी। इस दौरान उन्होंने कई क्षेत्रों में लोगों से जनसंपर्क किया साथ ही बिमला देवी के पक्ष में वोट की अपील कि।

बताते चलें कि इस सीट पर एक तरफ भाजपा विधायक तो दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। क्योंकि दूसरी तरफ क्षेत्रीय विधायक निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चदौला की पत्नी दीपा कमलेश चदौला के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं जिससे उसकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। फिलहाल देखना यह होगा कि जनता किस को मत देती है और जिसकी जीत होती है लेकिन मुकाबला रोमांचक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button