उत्तराखंड

दीना से ग्राम प्रधान प्रत्याशी पुजा बिष्ट के समर्थन उमड़ा जनसैलाब, जनसभा कर गांववासियों ने किया जीत का दावा,हर समस्या होगा का मजबूती से निदान -पुजा बिष्ट

दीना से ग्राम प्रधान प्रत्याशी पुजा बिष्ट के समर्थन उमड़ा जनसैलाब, जनसभा कर गांववासियों ने किया जीत का दावा,हर समस्या होगा का मजबूती से निदान -पुजा बिष्ट।

रिपोर्टर, गौरव गुप्ता। लालकुआं

लालकुआं ग्राम प्रधान चुनाव में हल्दूचौड़ की दीना ग्रामसभा क्षेत्र में पूजा बिष्ट की दावेदारी इस बार बेहद मजबूत मानी जा रही है। क्षेत्र में उनके भारी जनसमर्थन के संकेत स्पष्ट हैं, जो दिखाता है कि इस बार जनता निर्णायक बहुमत से उन्हें विजयी बनाने के मूड़ में है।

इस मौके ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी पूजा बिष्ट ने बताया कि पिछले चुनाव में मात्र तीन मतों के अंतर से हार जाने का कारण फर्जी वोटिंग थी, जिसके खिलाफ मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। इस बार जनता पूरी तरह सतर्क है और फर्जीवाड़े की छद्म गतिविधियों को पहचान चुकी है। ग्राम सभा में हुए अनियमित मुद्दों को लेकर ग्रामीणों में जागरूकता और चेतना बढ़ी है, जिससे उनका विश्वास बढ़ा है कि इस बार लगभग 700 से 1000 मतों से भारी बढ़त के साथ विजय सुनिश्चित होगी।

वही पूजा बिष्ट का राजनीतिक सफर लंबे समय से क्षेत्र में जाना-पहचाना है। उनके पति मनमोहन बिष्ट वर्ष 2009 में बीडीसी (ब्लॉक डेवलपमेंट कमिटी) सदस्य रहे। इसी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए पूजा बिष्ट ने 2014 में स्वयं बीडीसी सदस्य के रूप में क्षेत्र की सेवा की।

पुजा बिष्ट ने ग्रामीणों के सुख-दुख में खड़ी होकर, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसे मुद्दों के साथ-साथ सड़क, पानी व स्वच्छता की समस्याएँ हल कराने के लिए अथक प्रयास किया। ब्लॉक स्तर पर उन्होंने कई बार जनआंदोलनों का नेतृत्व किया और अधिकारियों तक ग्रामीणों की आवाज़ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ग्राम सभा हल्दूचौड दीना क्षेत्र से कई उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है वहीं जनता का पूजा बिष्ट के प्रति गहरी लगाव और विश्वास है। ग्रामीणों का मानना है कि वे केवल एक नाम मात्र नेता नहीं, बल्कि “कार्य” की नेताओं में शुमार हैं। युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उनके पास ठोस योजनाएँ हैं।

स्थानीय ग्रामीण कहते हैं कि हमने देखा है कि पूजा बिष्ट हर परिस्थिति में हमारे साथ खड़ी रहीं,” कहते हैं स्थानीय कृषक राम सिंह, “इस बार विकास कार्यों को नई दिशा मिलनी चाहिए और हम उन्हें पूरी ताकत से समर्थन देंगे।”

इधर पूजा बिष्ट ने आगाह किया है कि अगर उन्हें कुर्सी का मौक़ा मिला, तो वे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क तथा पानी की मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ डिजिटल साक्षरता शिविर और स्वरोजगार केन्द्र भी स्थापित करेंगी। गाँव-गाँव में स्वच्छता अभियान चलाकर “स्वस्थ हल्दूचौड़” का मॉडल पेश करेंगी, जिससे ग्रामीणों का जीवन स्तर सुधरे। उन्होंने लोगों से आगामी 28 तारीख को उनके पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button