उत्तराखंड

उत्तराखंड रेशम फेडरेशन का ‘पूर्ण मूल्य श्रृंखला मॉडल’ बना राष्ट्रीय उदाहरण

रेशम फेडरेशन के नवाचारों से प्रभावित हुए भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी

देहरादून, 18 जुलाई 2025

भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों पंकज बंसल, अपर सचिव एवं प्रबंध निदेशक, एनसीडीसी, कपिल मीणा, निदेशक, सहकारिता विभाग, तथा संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों द्वारा आज उत्तराखंड को-ऑपरेटिव रेशम फेडरेशन के मुख्यालय एवं सिल्क पार्क परिसर का भ्रमण किया गया।

अधिकारियों ने सिल्क पार्क में स्थापित आधुनिक सुविधाओं का निरीक्षण किया, जिसमें रेशमी साड़ी एवं वस्त्रों की बुनाई हेतु हैंडलूम यूनिट, यार्न बैंक, तथा ‘दून सिल्क’ का रिटेल आउटलेट प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।

निरीक्षण के पश्चात फेडरेशन के प्रबंध निदेशक श्री आनंद शुक्ला द्वारा फेडरेशन की वर्तमान गतिविधियों, नवाचारों, तथा भविष्य की कार्ययोजना पर आधारित एक विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।

अधिकारियों ने रेशम फेडरेशन द्वारा अपनाए गए “पूर्ण मूल्य श्रृंखला मॉडल” की सराहना की और इसे राष्ट्रीय सहकारी संस्थाओं के लिए अनुकरणीय उदाहरण बताया। उन्होंने निर्देशित किया कि इस मॉडल पर एक विस्तृत सक्सेस स्टोरी एवं प्रेजेंटेशन तैयार कर सहकारिता मंत्रालय को प्रेषित किया जाए, जिससे अन्य सहकारी संस्थाएं भी इससे प्रेरित होकर इस मॉडल को अपना सकें।

शुक्ला ने जानकारी दी कि फेडरेशन राज्य में कोऑपरेटिव-कोऑपरेटिव पार्टनरशिप और कोऑपरेटिव-कॉरपोरेट मॉडल पर कार्य करते हुए 11 संस्थाओं में पूर्ण मूल्य श्रृंखला स्थापित कर चुका है। अब ध्यान व्यवसाय की मात्रा (बिजनेस वॉल्यूम) को बढ़ाने पर केंद्रित है, जिस पर युद्धस्तर पर कार्य जारी है।

फेडरेशन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में ₹10 करोड़ के उत्पाद विक्रय और ₹20 करोड़ मूल्य के उत्पादन का लक्ष्य तय किया है, जिसके लिए 5 प्रॉडक्शन लाइन पर कार्य शुरू कर दिया गया है।

लक्ष्य – “लखपति दीदी”
फेडरेशन का मुख्य उद्देश्य केवल व्यवसाय विस्तार नहीं बल्कि ग्राम्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। “लखपति दीदी” अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को स्वरोजगार एवं स्थायी आय उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।

यह पहल न केवल राज्य की सहकारी संरचना को सशक्त बना रही है, बल्कि सहकारिता को रोजगार एवं आय सृजन का एक मज़बूत मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर रही है।

इस अवसर पर निदेशक प्रदीप कुमार, प्रबंधक मातबर कंडारी जिला सहायक निबंधक बलवंत मनराल, खंडूरी, फेडरेशन के प्रशासनिक अधिकारी  विनोद कुमार, फैशन डिजाइनर डॉक्टर निहारिका सिंह, टेक्सटाइल इंजीनियर अंकित खाती, ब्रांड प्रमोटर  गीता नेगी,  अनिल डोभाल आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button