हरेला पर्व पर स्कूली बच्चों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर किया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

हरेला पावन पर्व पर नगर पंचायत ऊखीमठ के नव निर्वाचित अध्यक्ष कुब्जा धर्मवाण के अध्यक्ष में किया गया वृक्षारोपण
हरीश चन्द्र
खबर है रूद्रप्रयाग जिले के विकासखण्ड ऊखीमठ से आपको बता दें कि बुधवार को हरेला पर्व पर नगर पंचायत की नव निर्वाचित अध्यक्ष कुब्जा धर्मवाण के तत्वावधान में राजकीय अटल उत्कृष्ट इण्टर कालेज ऊखीमठ व राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल ऊखीमठ एवं उघान विभाग व नगर पंचायत में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया इस दौरान विघालय के अध्यापक व छात्र छात्राएं और कर्मचारी मौजूद रहें वहीं नगर पंचायत ऊखीमठ की नव निर्वाचित अध्यक्ष कुब्जा धर्मवाण ने बताया कि हरेला पर्व पर उनके द्वारा विभिन्न विभागों में जाकर स्कूली बच्चों व अभिभावकों और कर्मचारियों के साथ वृक्षारोपण किया गया साथ ही उन्होंने कहा कि यह पर्व उनके लिए एक गौरवशाली क्षंण है कहा कि जब से उनका नगर पंचायत ऊखीमठ में अध्यक्ष पद पर शपथ ग्रहण समारोह किया था तबसे लेकर अभी उनका यह पहला पर्व है।
कहा कि वृक्षारोपण करने से हमें पर्यावरण व एक अच्छा वातावरण मिलता है जो कि उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को भी इसके बारें में जानकारी दी वहीं राजकीय अटल उत्कृष्ट इण्टर कालेज ऊखीमठ के प्रधानाचार्य बिष्णु दत्त किमोठी द्वारा भी अध्यक्ष कुब्जा धर्मवाण का स्वागत किया गया इस मौके पर अधिशासी अभियंता सुनील कुमार, सभासद प्रदीप धर्मवाण, पूजा देवी, सरला देवी, बलवीर सिंह पंवार समेत विघालय के अभिभावक, कर्मचारी व छात्र छात्राएं वृक्षारोपण कार्यक्रम में मौजूद रहें