राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडी में प्लास्टर गिरने की घटना—कोई क्षति नहीं

राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडी, विकासखंड कालसी में प्लास्टर गिरने की घटना—कोई जनहानि नहीं हुई, विद्यालय पहले से ही पंचायत भवन में संचालित
देहरादून जनपद के अंतर्गत विकासखंड कालसी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडी के पुराने भवन में दिनांक 7 जुलाई 2025 को रात्रि के समय एक कक्षा की छत से प्लास्टर गिरने की घटना घटित हुई। यह जानकारी विद्यालय प्रबंधन समिति और अभिभावकों द्वारा दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह विद्यालय 5 जुलाई 2025 से ही ग्राम पंचायत भवन में स्थानांतरित कर संचालित किया जा रहा है। घटना के समय विद्यालय भवन में कोई गतिविधि नहीं चल रही थी और न ही कोई छात्र, शिक्षक अथवा कर्मचारी वहां उपस्थित था। जिस कक्ष में प्लास्टर गिरा वह प्रधानाध्यापक कार्यालय कक्ष था, और इससे किसी प्रकार की जनहानि अथवा भौतिक क्षति नहीं हुई है।
विद्यालय प्रबंधन समिति ने यह स्पष्ट किया है कि विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति को ध्यान में रखते हुए पहले ही एहतियातन विद्यालय का संचालन वैकल्पिक स्थान पर प्रारंभ कर दिया गया था। वर्तमान में सभी कक्षाएं ग्राम पंचायत भवन में सुचारु रूप से संचालित की जा रही हैं।
समिति द्वारा यह भी बताया गया है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और विद्यालय से जुड़े सभी हितधारकों को इस प्रकार की किसी भी घटना की स्थिति में शीघ्र सूचना दी जाती है। भवन की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा प्रशासन को भी यथोचित जानकारी उपलब्ध कराई जा चुकी है।
जाँच अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा देहरादून प्रेम लाल भारती द्वारा अवगत कराया गया कि एसएमसी द्वारा अप्रैल माह में ही पठन-पाठन कार्य नजदीकी पंचायत भवन में संचालित करने हेतु प्रस्ताव पारित कर दिया गया था जिसके अनुपालन में पाँच जुलाई से पठन-पाठन कार्य पंचायत भवन में ही संचालित हो रहा था जबकि यह घटना सात जुलाई रात्रि की है इसलिए इसमें किसी प्रकार के जान माल की हानि नहीं हुई है ।