कंडारा वार्ड से फिर मैदान में सुमन सिंह नेगी, भाजपा अधिकृत प्रत्याशी ने ठोकी दावेदारी

काम किया है काम करेगें पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा अधिकृत प्रत्याशी सुमन सिंह नेगी की अपनी दावेदारी पेश कंडारा वार्ड से लडेगे चुनाव
हरीश चन्द्र
खबर है कंडारा से से आपको बता दे कि उत्तराखंड में त्रिस्तीय पंचयात चुनाव होने के लिए मात्र चंद दिनों का समय बचा है ऐसे में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य के लिए कंडारा वार्ड सें पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुमन नेगी ने एक बार फिर से अपनी दावेदारी पेश कर ली है आपको बता दे कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुमन सिंह नेगी द्वारा पिछले पंच वर्षीय में छूटे गये कामों को पूरा करने के लिए एक बार से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु अपनी दावेदारी पेश कर ली है।
वही भाजपा अधिकृत प्रत्याशी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुमन सिंह नेगी ने सत्ताधारी पार्टी भाजपा के समस्त जनप्रतिनिधियों मुख्यामत्री क्षेत्रीय विधायक समेत सभी कार्यकर्त्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने कहा कि वे पिछले 20 वर्षो से क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच व समाजसेवी कर रहें बताया कि उनके द्वारा जो पिछले काम छूटे गयें है। व उनको सबसे पहले पूरा करेगे साथ ही क्षेत्र के हर एक आम जनमानस के छोटी बडी समस्याओं के समाधान व क्षेत्र में विकास कार्यो को करने के लिए हमेशा आगे रहेगे अगर सुमन सिंह नेगी की बात किया जाय तो व एक सामाजिक कार्यकर्त्ता और पहले भी जिला पंचायत सदस्य के पद पर रह चुके है ऐसे में अपने अनुभव के साथ वे फिर से वार्ड नम्बर 11 कंडारा से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी होने पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहें है।
बता दे कि सुमन सिंह नेगी व उनकी टीम द्वारा कंडारा वार्ड के विभिन्न गांवो में क्षेत्र भ्रमण का कार्य भी शुरु कर दिया है और वर्तमान समय में व गतिमान है क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुमन सिंह नेगी को जनता का बढचढ कर समर्थन मिल रहा है जिसमें मात्रशक्ति के साथ युवा वर्ग भी शामिल है।