विस्थापन की मांग को लेकर निकला जुलूस, मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन

विस्थापन की मांग को लेकर निकला जुलूस, मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता। लालकुआं
लालकुआं उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के आह्वान पर रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व में नगीना कॉलोनी के हजारों परिवारों को उजाड़ने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा अब तक उनका पुनर्वास नहीं किए जाने के खिलाफ साप्ताहिक हाट बाजार में विशाल जनसभा के बाद लाल कुआं नगर में विशाल रैली,जुलूस निकाला।
यहां हाट बाजार स्थित एक आयोजित बैठक में राज्य आंदोलनकारी एवं उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश उत्तराखंडी ने कहा कि वह स्वयं इन गरीबों को हटाए जाने से पूर्व इनका पुनर्वास किए जाने की मांग को लेकर सन 2011 में तहसील लाल कुआं में 10 दिन का आमरण अनशन कर चुके हैं। इसके बाद तत्कालीन उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा तत्कालीन जिलाधिकारी महोदय को लाल कुआं क्षेत्र में राजस्व भूमि नहीं होने का हवाला देते हुए कहा गया था कि उचित होगा कि प्रभावित परिवारों के विस्थापन हेतु वन विभाग के नियंत्राधीन भूमि के संबंध में वन विभाग से भी आख्या प्राप्त कर ली जाए ।
बावजूद इसके गरीबों के उत्थान हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाना चिंता का विषय है। उन्होंने ने कहा कि उक्त लोग जो नगीना कॉलोनी से उजा ड़े गए हैं वह बहुत ही कष्टमई जीवन जीने को मजबूर हो चुके हैं। छत छिन जाने से अब किराए के मकानों में मुश्किल जीवन यापन कर रहे हैं। कुछ तो ऐसे हैं जो किराए की जमीन पर अपनी झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर है।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में भी स्थानीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट को भी ज्ञापन दिया गया है।
जिसके बाद साप्ताहिक बाजार से होते हुए रेलवे स्टेशन, कोतवाली चौराहा, गुरुद्वारा मार्केट होते हुए तहसील लाल कुआं में पहुंची उसके बाद उप जिलाधिकारी लाल कुआं के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र यथा शीघ्र इन गरीबों का पुनर्वास ना होने पर बृहद आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी । इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद थे।