उत्तराखंड

विश्व हिन्दू परिषद् सेवा विभाग हल्द्वानी द्वारा तीन दिवसीय आचार्य संस्कारशाला प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन

उत्तराखण्ड, हल्द्वानी। 4/5/2025

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.रेनूशरण के कुशल नेतृत्व में विश्व हिन्दू परिषद् सेवा विभाग हल्द्वानी, आचार्य संस्कारशाला तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन।

हरगोविंद सुयाल विधालय हल्द्वानी,प्रांगण पंहुची डॉ. रेनूशरण , हल्द्वानी महापौर गजराज सिंह ,जिला सेवा प्रमुख आनंद हर्बोलाजी, अनिल भारतीय प्रांत सेवा प्रमुख उत्तराखंड सह जिला मंत्री गिरीश पांडे द्वारा मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया।तीन दिवसीय संस्कार शाला प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रांत मंत्री धीरेंद्र शर्मा द्वारा बहनों को प्रथम शत्र शिविर प्रारंभ से ही प्रशिक्षण दिया गया किया गया। तथा हरिद्वार से पहुंचीं बहन मानशी ने प्रमुख रूप से महिलाओं को संस्कार शिक्षा प्रदान की।कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संस्कृति को संजोए रखने और वेदों, मंत्रोच्चार, उपनिषद् पुराण कथा आदि के विषय में प्रशिक्षण कार्यशाला शिविर में आचार्या बहनों को बस्ती, मोहले में संस्कार की ज्योति का प्रखर ज्ञान प्रदान करना है।यह कार्य लगभग छः वर्षों से किया जा रहा है अब तक हजार कार्यशाला शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।

डॉ रेनूशरण ने अपने आशीरवचनों से सर्वप्रथम राम का उद्धधोश कर मां भारती, देवभूमि को नमन करते हुए कहा कि कार्यशाला द्वारा दिए जाने वाले कार्य में अनुशासन,धैर्य, स्मरण शक्ति और लक्ष्य तय तथा उचित मार्गदर्शन कराना सर्वोच्च है,हमारा उद्देश्य बच्चों के भविष्य निर्माण में योगदान दिये जाने के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलंबनऔर सामाजिक क्षेत्रों में योगदान दिया जाना है इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण कार्यशाला में तैयार बहनों को आचार्या बना कर बस्ती,मोहले में 25से30बच्चों को प्रतिदिन दो घंटे कक्षाओं के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा।साथ ही चार साल से लेकर बारह साल तक के बच्चों में सनातन संस्कार दिए जाने है।इस शिविर में शहर की सेंकड़ों बहनों ने भाग लिया और निशुल्क सेवा प्रदान करने का संकल्प लिया।

डॉ.रेनूशरण ने कहा कि बहनों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात नई ऊर्जा का संचार हुआ है और विश्व हिन्दू परिषद् सेवा विभाग के उद्देश्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐंगीं। कार्यक्रम अतिथि महापौर जी द्वारा महिलाओं को शस्त्र और शास्त्र भेंट कर सम्मानित किया, कहा कि आज महिला अबला नहीं सबला है। महिलाओं को शिक्षित होने के साथ साथ शस्त्र अध्ययन करना चाहिए जोकि आत्मसुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक है। वरिष्ठ सेवा विभाग हल्द्वानी के आंनद हर्बोलाजी ने विश्व हिन्दू परिषद् के विस्तार के विषय में जानकारी दी। मंच संचालन पूजा लटवाल और गिरिश पांडे जी ने किया।

प्रशिक्षण शिविर आयोजन में उपस्थित सभी बहनों को मंचाशिन अतिथियों ने रामचरितमानस पुस्तक,त्रिशुल, अंगवस्त्र प्रदान किया।इस अवसर पर
अखिल भारतीय सेवा प्रमुख अनिल भारतीय जी , मनोज पाटिल, जिला सेवा विभाग हल्द्वानी गिरिश पांडे,बजरंगदल हल्द्वानी, सहित शहर के सम्मानित पत्रकार बन्धु, समाजसेवी, सेवा विभाग के सभी पदाधिकारी सहित मां भारती के लिए समर्पित भाव से सक्रिय जन की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button