राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में हुआ फुलारी महोत्सव का शानदार आयोजन

राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में हुआ फुलारी महोत्सव का शानदार आयोजन
उत्तराखंड।
राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में IQAC एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 20.3.25 को महाविद्यालय में फुलारी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन मुख्य अतिथि में DFO बड़कोट रवींद्र पुंडीर जी ने महाविद्यालय के इको क्लब की इस अभिनव शुरुआत पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें उत्तराखंड के इस लोकपर्व में निहित प्रकृति के प्रति प्रेम और कृतज्ञता की भावना के बारे में बताया।
इस कार्यक्रम के तहत छात्रों के लिए पारंपरिक परिधान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें कला एवं विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्तराखंड के पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर अपने क्षेत्र की संस्कृति और फूलदेई पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला।
प्रतियोगिता में शीतल एवं अमित कोरंगा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।सपना एवं कंचन बाला ने द्वितीय स्थान तथा ज्योति, रितिका, प्रतीक्षा,प्रियांशी एवं आराधना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ अंजु भट्ट ने छात्र छात्राओं को उनके जीवन में प्रकृति एवं वसंत के महत्व को बताते हुए जीवन के हर क्षण को उल्लास एवं उत्साह से जीने के लिए प्रेरित किया। डॉ पूजा रावत, डॉ प्रश्ना मिश्रा, दयाप्रसाद गैरोला ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाते हुए छात्र एवं छात्राओं को उनके अभूतपूर्व प्रदर्शन पर बधाई देते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने इको क्लब की प्रभारी डॉ अंजु भट्ट को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई दी और छात्र छात्राओं को इस तरह की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में डॉ दिनेश शाह, डॉ रश्मि उनियाल, संगीता रावत, विनय शर्मा, डॉ बी एल थपलियाल, आशीष नौटियाल, डॉ जगदीश चंद्र, डॉ पुष्पेंद्र सेमवाल, डॉ प्रवेश कुमार एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।