उत्तराखंड

आरपार की लड़ाई “गौला नदी के श्रमिक और खनन कार्य से जुड़े हजारों ने किया धरना प्रदर्शन, शहर में निकाला जुलूस”एसडीएम को सौपा ज्ञापन

आरपार की लड़ाई “गौला नदी के श्रमिक और खनन कार्य से जुड़े हजारों ने किया धरना प्रदर्शन, शहर में निकाला जुलूस”एसडीएम को सौपा ज्ञापन।

रिपोर्टर, गौरव गुप्ता

लालकुआँ

लालकुआँ कुमाऊं की लाइफ लाइन कही जाने वाली गौला नदी के श्रमिक और खनन कार्य से जुड़े हजारों वाहन स्वामी आज सड़कों पर उतरे और स्टोन क्रेशर संगठन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उन्होंने वाहन स्वामियों के साथ वादा खिलाफी का आरोप लगाया।

बताते चले कि गौला नदी में खनन निकासी में लगे हजारों वाहन स्वामियों और क्रशरों के बीच झगड़ा तूल पकड़ता जा रहा है। क्रेशर स्वामी द्वारा भाड़े में दो रुपए कम करने के बाद वाहन स्वामी उग्र हो गए हैं। इसी को लेकर आज हजारों वाहन स्वामियों और मजदूरों ने लालकुआं में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया साथ ही तहसील परिसर पहुंचकर वाहन स्वामियों ने उपजिला अधिकारी तुषार सैनी को ज्ञापन सौंपकर सरकार से जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग।
गौरतलब है कि गौला नदी मैं पिछले कई सालों से भाड़े रेट को लेकर इसी प्रकार की ऊहा पोह की स्थिति रहती है, इस बार भी फरवरी में जाकर गौला खुली थी, लेकिन फिर से वही पुराने हालत हो गए। आज फिर सभी खनन स्वामी ना सिर्फ आंदोलन पर आ गए बल्कि क्रेशर स्वामियों के खिलाफ उग्र आंदोलन भी किया गया।

इधर आंदोलनकारियों ने कहा कि हर बार स्टोन स्वामियों द्वारा किसी ना किसी बात को लेकर वाहन स्वामियों का उत्पीड़न किया जाता है इस बार भी माल में दो रूपये कम कर दिये है जिसको लेकर वाहन स्वामियों और मजदूरों में भारी आक्रोश है उन्होंने कहा कि स्टोन स्वामियों की मनमानी किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि जब तक वाहन स्वामियों को उनका तय रेट नहीं दिया जाता तब तक यहाँ आंदोलन चलता रहेगा।

इधर उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने कहा कि वाहन स्वामियों द्वारा उन्हें एक ज्ञापन दिया गया जिसमें रेट बढ़ाने की मांग की गई है उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रशासन द्वारा उक्त मामले पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button