
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : बीते दिनों उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई घटना में मारे गए किसानों के मामले को लेकर कांग्रेस अब भी उग्र है। काग्रेंस नेताओं ने इस घटना को निदनीय बताते हुऐ दोषियों पर सख्त कारवाई कि मांग की है।यहां विधानसभा क्षेत्र बेरीपड़ाव स्थित एक कार्यक्रम में पहुंचे।
वरिष्ठ काग्रेंस नेता हरेन्द्र बोरा ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर लताड़ लगाते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकारें अब बेकाबू हो चुकी हैं भाजपा सरकारों ने लोगों को कुचलना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के बेटे की कार ने कितने लोगों को लखीमपुर में रौंद दिया और भाजपा के नेता इस मामले को सौदेबाजी का रूप देने में जुटे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है और यह मांग करती है कि लखीमपुर में किसानों को कुचलने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी सजा मिले जिसे मृतकों और उनके परिजनों को सही इंसाफ मिल सकें तथा केंद्रीय राज्य मंत्री को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाये।
उन्होंने कहा कि लखीमपुर में हुई घटना के बाद भाजपा सरकार का असली चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा कि काग्रेंस हमेशा किसानों कि हितैषी रही है लेकिन जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से किसानों का उत्पीड़न जारी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों के ऊपर थोपे तीन कृषि कानून को जल्द से जल्द निरस्त करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि किसानों को इंसाफ दिलाने के लिए यदि आवश्यकता पड़ी तो कांग्रेसी समूचे प्रदेश में जन आंदोलन खड़ा करने से भी गुरेज नहीं करेगी।