उत्तराखंडराजनीतिहल्ला बोल

महंगाई और रोजगार को लेकर उत्तराखंड जनता पार्टी का प्रदर्शन

कार्यकर्ता गांधी पार्क से मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च निकालकर पहुंचे

देहरादून: बढ़ती महंगाई और रोजगार को लेकर उत्तराखंड जनता पार्टी ने गांधी पार्क में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। दोपहर बाद कार्यकर्ता गांधी पार्क से मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च निकालकर पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में रामपुर तिराहा कांड में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

यह भी देखें:-

सरकार की जनविरोधी नीतियों, कमरतोड़ महंगाई, गैस पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें तथा बेरोजगारी के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया। 10 सूत्री मांगों पर तत्काल प्रभाव से कार्य करने के लिए पार्टी ने अपना ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास चंद चौहान कार्यकर्ताओं को शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने की कसम खिलवाई।

इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव ललित भट्ट, प्रदेश प्रभारी मुकेश पांडे, संगठन सचिव रवि शरण श्रीवास्तव, युवा मोर्चा अध्यक्ष विपिन सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीमा सिंह, केंद्रीय कार्यकारी सदस्य चंद्रकांत, देहरादून जिलाध्यक्ष सुधीर प्रसाद सिंह, जिला सचिव अनूप सिंह राणा, शंकर प्रसाद शर्मा, गिरीश आर्य, मस्तराम भट्ट, चंचल सिंह, मोहम्मद आरिफ, सैयद जान अहमद खान, मेहताब अली, अशरिफ अली, रईस अहमद फिगार, विवेक चौहान, विकास कंबोज, लाल बहादुर कम्बोज, गीता, हरिशंकर, विनीत तिवारी, हरजीत सिंह, अमन अग्रवाल, मायाराम आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button