प्रदेश में वनाग्नि से बने राष्ट्रीय आपदा जैसे हालात : UKD से गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी आशुतोष नेगी

रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी। प्रदेश में बढ़ती वनाग्नि की घटनाओं पर यूकेडी से गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी आशुतोष नेगी ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी में प्रदेश में वनों में आग लगने की घटनाओं ने राष्ट्रीय आपदा जैसे हालात पैदा कर दिए हैं।
गर्लफ्रेंड के खर्चे पूरे करने के लिए बना मुन्ना भाई MBBS का छात्र
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ प्रदेश में वनाग्नि से प्रदेश त्रस्त है ऐसे में प्रदेश के मुख्य मंत्री और प्रदेश के वन मंत्री केंद्र में सरकार स्थापित करने को लेकर देश के अलग-अलग देश में जाकर भाजपा के 400 पार के नारे का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शरारती तत्व तो आग लगा ही रहे हैं। लेकिन अपनी कमियों को छुपाने के लिए कुछ अधिकारी भी वनाग्नि को अपना सहारा बना रहे हैं।
यूसीडीएफ के प्रबंध निदेशक ने नैनीताल दुग्ध संघ के जीएम को हटाने के आदेश किए जारी
उन्होंने आरोप लगाया कि वनाग्नि की घटनाओं पर नियंत्रण की बजाय सरकार प्रदेश को मझधार पर छोड़ रही है। बाइट: आशुतोष नेगी, गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी यूकेडी
हाथी ने पटक-पटक कर एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट