उत्तराखंड

नवनियुक्त थाना प्रभारी रोहताश सागर ने ने ली सभी चौकी प्रभारियों और बीट अधिकारियों की विशेष बैठक

संवाददाता गौरव गुप्ता : खनस्यू थाना के नवनियुक्त थाना प्रभारी रोहताश सागर ने कार्यभार संभालने के पश्चात सभी चौकी प्रभारियों एवं बीट अधिकारियों की विशेष बैठक ली। इस बैठक के दौरान उन्होंने जहां लंबित केसों का शीघ्र निपटान करने के आदेश दिए साथ ही उन्होंने आपराधिक घटनाओं पर कड़ी नजर रखने के भी आदेश दिए।

बताते चले कि आज थाना खनस्यू में आयोजित बैठक में थाना प्रभारी रोहताश सागर ने सभी चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि के समय गश्त बढ़ाने के अलावा आम जनमानस के सहयोग से क्षेत्र में ठीकरी पहरा लगाने के लिए हिदायतें दी।

उन्होंने बताया कि किसी भी क्षेत्र में चोरी की घटना न घटे, इस की दुष्टि से सभी चौकी प्रभारी व बीट अधिकारी समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे और इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की अहम बैठक बुलाकर गांव में ठीकरी फहरा लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करेंगे।

उन्होंने बताया कि आगमी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी इलाकों में लाइसेंस धारकों को अपने हथियार जमा करवाने के लिए सूचना दें और इसके लिए सभी इलाकों में मुनियादी भी करवाएं,ताकि लोकसभा चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई अपराधी घटना ना हो।

वही थाना प्रभारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त आदेश है कि क्षेत्र में किसी प्रकार की नशे की तस्करी नहीं होनी चाहिए, इसलिए हम सबका दायित्व बनता है कि नशों की सप्लाई करने वालों पर कड़ी नजर रखें। अगर किसी भी क्षेत्र में नशे आदि की बिक्री होती है तो उस क्षेत्र में तुरंत कार्रवाई करें।

उन्होंने नशों के बचाव को लेकर समय-समय पर अपने क्षेत्रों में विशेष गोष्ठी एवं सभाएं करें, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को ऐसी असमाजिक बुराई से बचाया जा सके और जो युवा नशे में संलिप्त है, उसे मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इस बैठक के दौरान उन्होंने सभी चौकी प्रभारियों व बीट अधिकारियों के लंबित मामलों को लेकर विशेष समीक्षा की और इन मामलों के निपटान करने के आदेश भी दिए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से थाना प्रभारी रोहताश सागर, एसआई प्रीति, हेड कांस्टेबल संतोष सिंह,कांस्टेबल राकेश कुमार, विनोद यादव, पान सिंह, अर्जुन सिंह एंव तारा गोस्वामी सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे‌।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button