कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बांटे एसी और मशीन।
मसूरी, उत्तराखंड से सतीश कुमार की रिपोर्ट। मसूरी विधायक और कृषि मंत्री गणेश जोशी का जन्म दिवस सेवा सप्ताह के रूप से मनाया जा रहा है
इसी को लेकर आज श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने सिलाई मशीन और एसी वितरित किए इस दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी भावुक हो गए
और उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद कर मसूरी की जनता का आभार जताया ।जिन्होंने उन्हें तीन बार विधायक बनाकर भेजा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी क्षेत्र की जनता का उन्हें लगातार आशीर्वाद मिलता रहता है और आज उनके जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंच रही है।
इस मौके पर राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि कृषि मंत्री गणेश जोशी के जन्म दिवस पर पूरी मसूरी विधानसभा में अनेको कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं
इससे उनकी लोकप्रियता का पता चलता है उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की पांचो सीटों पर भारी अंतर से जीत हासिल करेगी वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में उल्लास का माहौल है।