उत्तराखंडराजनीति

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने सुना PM मोदी के मन की बात का 107 वां एपिसोड

किच्छा से संवाददाता गौरव गुप्ता :- देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात का 107 वा एपीसोड कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बूथ 57 वार्ड 3 सिसई में सुना।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गणतंत्र दिवस से लेकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बात की, बताया कि हमारे संविधान के भी 75 वर्ष हो रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट के भी 75 वर्ष हो रहे हैं.

हमारे लोकतंत्र के ये पर्व ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ के रूप में भारत को और सशक्त बनाते हैं, भगवान राम को याद करते हुए पीएम ने बताया कि संविधान के तीसरे अध्याय के शुरुआत में हमारे संविधान निर्माताओं ने भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी के चित्रों को स्थान दिया था, प्रभु राम का शासन, हमारे संविधान निर्माताओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत था और इसलिए 22 जनवरी को अयोध्या में मैंने ‘देव से देश’ की बात की थी, ‘राम से राष्ट्र’ की बात की थी, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर ने देश के करोड़ों लोगों को एक सूत्र में बांधा, संविधान गहन मंथन से तैयार हुआ और इसे जीवंत दस्तावेज कहा जाता है संविधान के तीसरे अध्याय में नागरिकों के अधिकारों की जानकारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि हमारे बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो दुनिया को अलविदा कहने के बाद भी लोगों की मदद कर रहे हैं, इसके लिए वे अंगदान का सहारा लेते हैं, हाल के सालों में एक हजार से ज्यादा लोगों ने मरने के बाद अंगदान किया, उन्होंने कहा कि कुछ संस्थाएं लोगों को अंगदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रही हैं इससे अंगदान को लेकर सकारात्मक माहौल बन रहा है और लोगों की जिंदगियां बच रही हैं।

कार्यक्रम में कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना व वरिष्ठ भाजपा नेता कुंदन लाल खुराना, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मराज जायसवाल, महामंत्री गोल्डी गोराया, मुकेश कोली, देवेंद्र शर्मा, पूरन भट, सुरेंद्र चौधरी, धनीराम, कमलेश राठौर, विनोद कोली, चंदन जायसवाल, लता सिंह, आरती दुबे, शैल शुक्ला, बीना पांडे, सुनीता गंगवार, मुकेश राठौर, नंदू प्रजापति, रितिक कश्यप, हीरालाल प्रजापति, राम अवतार अग्रवाल, कविता मान, परमजीत सिंह, विशाल गुप्ता, जीत सिंह, मनजीत सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button