Road Accidnet : यहां खाई में गिरी कार! तीन घायल
दिल्ली से कोटद्वार शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे, लेकिन हादसे का शिकार..

कोटद्वार : उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों और इलाके की मैदाने में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे हैं तो वही मंगलवार सुबह लैंसडौन इलाके में एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ब्रेकिंग : उत्तराखंड के छात्रों के लिए जरूरी खबर! लास्ट डेट 31..
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने गहड़ मोड़ पर एक कार के खाई में गिरे जाने की सूचना पुलिस व एसडीआरएफ को दी। टीम ने मौके पर जाकर देखा कि कार सड़क से करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिरी थी।
सोशल मीडिया पर गुलदार के हमले का Video वायरल कर भ्रामक सूचना फैलाने वाले पर..
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे तीन लोगों विनोद शर्मा(53) पुत्र शक्तिलाल निवासी सी 28 राम पानी लोनी गाजियाबाद, दीवान सिंह रावत(50) पुत्र पतम सिंह निवासी तरला ऐडा पट्टी पपोली जिला पौड़ी गढ़वाल, अवतार सिंह(42) पुत्र कृपाल सिंह रावत निवासी तरला ऐडा पट्टी पपोली जिला पौड़ी गढ़वाल को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।
दुःखद : (उत्तराखंड) सरहद पर पेट्रोलिंग के दौरान राइफलमैन शैलेंद्र शहीद
घायलों ने बताया कि वह दिल्ली से कोटद्वार शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे, लेकिन हादसे का शिकार हो गए।