कबाड़ के धंधे की आड़ में बिना अनुमति काटे जा रहे अवैध वाहन
पुलिस की अनदेखी से क्षेत्र में बढ़ रही कबाड़ियों की दुकानें
- कबाड़ के धंधे की आड़ में बिना अनुमति काटे जा रहे अवैध वाहन
- पुलिस की अनदेखी से क्षेत्र में बढ़ रही कबाड़ियों की दुकानें
लालकुआँ से गौरव गुप्ता । क्षेत्र में कबाड़ का अवैध कारोबार तेजी से फलफूल रहा है। पुराने लोहा, स्क्रैप आदि का धंधा करने वाले कबाड़ी बिना अनुमति के पुराने वाहन काटकर धड़ल्ले से बेच रहे हैं। जबकि किसी भी तरह के वाहन काटने एवं खरीदने और बेचने के लिए परिवहन विभाग की अनुमति लेना जरूरी है।
ब्रेकिंग : आठ-9 दिसंबर को बंद रहेंगे स्कूल! देखिए ये आदेश..
बताया जा रहा है कि इन कबाड़ियों के पास लोहा, स्क्रैप, प्लास्टिक आदि के अलावा छोटे-बड़े वाहनों के पार्ट्स भी आसानी से मिल जाते हैं।
बताते चले कि लालकुआँ में एशिया की सबसे बड़ी पेपर मिल, रेलवे जंक्शन एवं आसपास के क्षेत्र में कई बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां हैं। ऐसे में इनमें अक्सर लोहा आदि की चोरी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। साथ ही लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत कबाड़ की दुकानें आबादी वाले क्षेत्र से बाहर होना चाहिए क्योंकि कबाड़खानों में अक्सर अग्निकांड की संभावना बनी रहती है।
वहीं बीते समय चोरी की कई बारदातों में पकड़े गए चोरों द्वारा स्थानीय कबाड़ियों को चोरी का माल बेचे जाने के मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायाण मीणा द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद भर में लगातार सत्यापन अभियान चलाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
ऐसे में लालकुआँ नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में पुलिस को सत्यापन अभियान चलाकर कबाड़ की आड़ में बिना अनुमति के वाहन काटने के अवैध धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।