रिपोर्ट – भगवान सिंह :- वर्ल्ड कप में 55 विकेट लेने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नैनीताल पहुचे। शमी का नैनीताल के क्रिश्चन मिशनरी के स्कूल सैंट मैरिज कॉन्वेंट भव्य स्वागत किया गया। यहां उन्होंने स्कूल में शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ छात्राओं ने यादगार तस्वीरें खिंचवाई।
झटका: Google Pay से अब मोबाइल रिचार्ज पर देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज! पढ़िए
Breaking : Day 13 Of Uttarkashi Tunnel! ‘Mission’ 41
मोहम्मद शमी की भतीजी सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ती है, वह उसे शीतकालीन अवकाश पर लेने आए थे। स्कूल में लोगों ने गेंदबाज शमी को पहचान लिया और बच्चों ने शमी के साथ सेल्फी खींची। मोहम्मद शमी काफी देर तक स्कूल परिसर में ही मौजूद रहे।
स्कूल के शिक्षक संदीप ने बताया कि शमी को नैनीताल का मौसम बहुत भाया। कहा कि इंडिया टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भतीजी कक्षा 7 में बोर्डिंग में पढ़ रही अपनी वे शीतकालीन अवकाश के चलते उसे लेने पहुंचे थे। और अपनी भतीजी को लेकर वापस मुरादाबाद को चले गए।