
CM कार्यालय पहुंचा डेंगू का डंक! विश्वास डोभाल को हुआ डेंगू! दून अस्पताल में भर्ती
देहरादून : उत्तराखण्ड के मैदानी जनपदों में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। देहरादून व हरिद्वार जनपद में डेंगू रोगियों की सँख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं इस सबके बीच CM ऑफिस में भी डेंगू ने अपनी दस्तक दे दी है।
हरिद्वार : डेंगू को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने किया निरीक्षण! अधिकारियों को लगाई फटकार
CM के करीबी व मीडिया की जिम्मेदारी देख रहे विश्वास डोभाल को भी डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है। पिछले तीन दिनों से लगातार बुखार व कमजोरी के बाद उन्हें दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Big News : स्वास्थ्य मंत्री ने की आयुष्मान भवः अभियान की तैयारियों की समीक्षा
कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर केसी पन्त की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। सीएम के निर्देश पर प्रदेश भर में डेंगू को लेकर अधिकारी सजग हैं। लेकिन फिर भी लगातार मामले बढ़ रहें है।
डेंगू के खिलाफ नगर निगम ने फॉगिंग अभियान में लाई तेजी
उत्तराखंड में डेंगू के 1100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मामले देहरादून जनपद से हैं। सरकार से लेकर शासन स्तर तक डेंगू के खिलाफ जमकर अभियान चलाया जा रहा है।
डेंगू की रोकथाम के लिए ग्राउंड ज़ीरो पर स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार हरिद्वार जिला अस्पताल,जिला महिला अस्पताल और उपजिला मेला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जबकि देहरादून में डीएम सोनिका के निर्देश पर जिला स्तरीय टीम अस्पतालों और लैब का निरीक्षण करने पहुंचे।
CM धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन
सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने दून मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक और डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। इसके अलावा जिले के निजी अस्पतालों का भी औचक निरीक्षण किया।
इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चौहान ने राजकीय उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर सीएचसी सहसपुर, जनकल्याण पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी तथा चिकित्सकों कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिक्षित ने प्रेमसुख अस्पताल तथा सूर्या अस्पताल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।