
Uttarakhand School News , Uttarakhand: Heavy rain alert today! school holiday in many districts
देहरादून : आज उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया हैं। यानी आज बुधवार को नैनीताल, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, टिहरी जिले के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
मौसम विभाग ने आज 23 और 24 अगस्त को देहरादून, टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट और रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, अल्मोड़ा, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते सात जिलों के जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किये है।
बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए हरिद्वार, टिहरी, देहरादून , बागेश्वर और नैनीताल में 23 अगस्त बुधवार को कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा।
23 और 24 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया हैं। इसी के चलते पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान, बागेश्वर जिलाधिकारी अनुराधा पाल, टिहरी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कक्षा 1 से 12 तक व आंगनबाड़ी केन्द्रों में कल 23 अगस्त को अवकाश घोषित किया हैं। यानी बुधवार को पौड़ी, बागेश्वर, टिहरी जिले के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
बागेश्वर जिलाधिकारी अनुराधा पाल का आदेश…
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 22 अगस्त को अपराह्न 2 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23 अगस्त 2023 को जनपद अन्तर्गत कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
देहरादून : भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 22 अगस्त 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23 अगस्त, 2023 को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
ब्रेकिंग : दून SSP ने इन पुलिसकर्मियों पर की ये कार्यवाही
अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 23.08.2023 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।अतएव, जनपद समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 23.08.2023 को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।
हरिद्वार : निदेशक, भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के ईमेल संदेश दिनांक 22.08.2023 समय 14:00 बजे दिनांक 22-26 अगस्त, 2023 तक अगले 5 दिनों हेतु जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23.08.2023 को जनपद हरिद्वार हेतु जारी रेड अलर्ट के तहत कहीं-कहीं पर अत्यन्त भारी वर्षा, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी तथा गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के दृष्टिगत छात्र –छात्राओं की जीवन सुरक्षा को मध्येनजर रखते हुए जनहित में समस्त सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों सहित समस्त आंगनबाड़ी/मिनी आंगनबाडी केन्द्र में दिनांक 23.08.2023 (बुधवार) को अवकाश घोषित किया जाता है।
ब्रेकिंग : करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी! STF ने गैंग की मुखिया महिला को किया गिरफ्तार
ऐसे विद्यालय जिनमें परीक्षाएं संचालित है, वह अपने समयानुसार यथावत संचालित किये जायेंगे । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा । आदेश का अनुपालन न करने वाले विद्यालयों में यदि प्रबन्धन/प्रधानाचार्य की लापरवाही से कोई घटना घटती है, तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 के सुसंगत धाराओं के अधीन उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाये ।
नैनिताल : भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा 21 अगस्त 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23 8 2023 से 24 8 2023 तक जनपद टिहरी देहरादून पौड़ी बागेश्वर चंपावत
नैनीताल एवं उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ कहीं-कहीं गार्डन के साथ आकाशीय बिजली चमकते वर्ष के अतीत तीव्र से अत्यंत तीव्र दूर होने की संभावना को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट आपदा प्रबंधन वंदना ने
ब्रेकिंग: मौसम विभाग ने फिर जारी किया हाई अलर्ट ! इन जिलों में भारी बारिश
बुधवार 23 अगस्त को कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के समस्त राजकीय / सहायता प्राप्त / निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ियों में दिनांक 23 अगस्त 2023 को एक दिन का अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए है।
उत्तराखंड के इस जिले में भी कल स्कूलों में छुट्टी
मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी के पत्र संख्या-1097/ गौ०वि०रे०अ० / अवकाश / 2023-24 दिनांक 22 अगस्त, 2023 के क्रम में निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 22.08.2023 को अप0: 2:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23 एवं 24 अगस्त, 2023 को जनपद गढ़वाल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र अति तीव्र होने की सम्भावना व्यक्त करते हुये जनपद हेतु रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के क्रम में जनपद क्षेत्रान्तर्गत भारी वर्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों में भू-स्खलन की सम्भावना बढ़ने के कारण आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी के द्वारा दिनांक 23 अगस्त, 2023 को विद्यालयों में अवकाश घोषित किये जाने हेतु किये गये अनुरोध के क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा / आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत दिनांक 23 अगस्त, 2023 ( बुद्धवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाडी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त अवकाश के दौरान जनपद क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाए) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्र बंद रहेंगे।
उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
(डॉ० आशीष चौहान ), जिलाधिकारी /
मौसम विभाग के अलग को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों के लिए भी एडवाइजरी (Uttarakhand Rain Alert) जारी कर दी है. प्रदेश में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे. आपदा कंट्रोल रूम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से प्रदेश में बारिश से हुए नुकसान का पूरा जायजा लिया. नैनीताल में भी भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए जिले के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे.
हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल में भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. हिमाचल के करीब 12 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. स्थानीय मौसम कार्यालय ने राज्य के 12 में से आठ जिलों में ‘अत्यधित बारिश’ होने का अनुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.
इसी के चलते चम्पावत जिलाधिकारी नवनीत पांडेय (DM Navneet Pandey) ने कक्षा 1 से 12 तक व आंगनबाड़ी केन्द्रों में कल 23 अगस्त को अवकाश घोषित किया हैं। यानी कल बुधवार को चंपावत जिले के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
जारी सूचना के मुताबिक, मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी के मध्यनजर छात्र-छात्राओं व नौनिहालों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी/अध्यक्ष, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंपावत नवनीत पांडेय ने 23 अगस्त 2023 को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा ने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।