उत्तराखंडमौसम

इस जिले के ‘सोल घाटी’ क्षेत्र में फटा बादल, प्राणमती नदी ऊफान पर, वैली ब्रिज भी टूटा, पढ़िए पूरी ख़बर…

रात को लोगों ने घर से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

Cloud burst in ‘Sol Valley’ area of ​​this district, Pranmati river overflowing, Valley bridge also broken, read full news…

चमोली जिले के ‘सोल घाटी’ क्षेत्र में बादल फटा, उफान पर आई प्राणमती नदी, कई मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त, वैली ब्रिज भी टूटाचमोली। चमोली जिले के ‘सोल घाटी’ क्षेत्र में बादल फटने से प्राणमति नदी उफान पर आ गई जिससे ढाढर बगड़ में काफी नुकसान हो गया।वहां देवानंद चंदोला समेत लोगों के कई मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

रात को लोगों ने घर से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। प्राणमती नदी पर बना एक वैली ब्रिज और एक आरसीसी का पुल भी टूट गया।वैली ब्रिज रतगांव को और आरसीसी का पुल थराली गांव को कोटडीप से जोड़ता था।

इसके साथ ही सोल घाटी मोटर मार्ग का लगभग 50 मीटर हिस्सा भी बह गया है जिससे ब्लॉक मुख्यालय थराली से सोल घाटी का स्थलीय संपर्क कट गया है। क्षेत्र में कल से अभी तक लगातार बारिश होने से लोग दहशत में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button