बड़ी ख़बर : बद्रीनाथ ब्रह्मकपाल के समीप निर्माणाधीन पुल अलकनंदा मे समाया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोनू कुछ देर तक बचाने के लिये हाथ भी हिलाता रहा लेकिन उसकी कोई मदद नहीं हो सकी।

Big news: Bridge under construction near Badrinath Brahmakapal merged in Alaknanda
जोशीमठ। बद्रीनाथ मास्टर प्लान को समय सीमा मे पूरा करने की होड़ ने एक मजदूर की जान ले ली।
बुधवार को बद्रीनाथ धाम के ब्रह्मकपाल से करीब सौ मीटर आगे अलकनंदा पर एक पुल का निर्माण किया जा रहा था,जिसमे हादसे के वक्त दो मजदूर कार्य कर रहे थे कि अचानक पुल भरभरा कर अलकनंदा में जा गिरा,पुल के साथ दोनों मजदूर भी अलकनंदा मे गिरे एक मजदूर डालचंद की तो किसी तरह जान बच गई लेकिन दूसरा मजदूर बरेली निवासी 28 वर्षीय सोनू अलकनंदा के तेज बेग बह गया।
ब्रेकिंग : इन स्कूलों में अवकाश घोषित! पढ़ें आदेश
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोनू कुछ देर तक बचाने के लिये हाथ भी हिलाता रहा लेकिन उसकी कोई मदद नहीं हो सकी।
दरसअल इस पुल का निर्माण नारायण पर्वत पर एवं रिवर फ्रंट पर किये जाने वाले कार्यों के लिए सामग्री पहुंचाने के लिए किया जा रहा था। मास्टर प्लान का इतना दबाब है कि इस पुल निर्माण के लिए निविदाएं भी आमंत्रित नहीं की गई और सलेक्शन बॉन्ड के आधार पर एक ठेकेदार को दे दिया।
महाराज : भूस्खलन की रोकथाम को जिओटेक्निकल, जियोफिजिकल, टोपोग्राफिकल जांच कराई जायेगी
प्राप्त सूचना के अनुसार एक मजदूर को बचा लिया गया जबकि दूसरा अलकनंदा के तेज बहाव में बह गया।
जोशीमठ उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी का कहना है कि बह गए मजदूर को ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है।